आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शीतलहर से बचाव एवं सड़क सुरक्षा पर जन–जागरूकता रैली




सोनपुर मेला 2023 में आयोजित हुआ जन जागरूकता रैली

‘कौन बनेगा आपदा ज्ञानी’ कार्यक्रम ने लोगों का मोहा मन

दृष्टिबाधित बच्चियों ने सोनपुर मेले के मुख्य मंच से दिया आपदा से बचने के मंत्र

सोनपुर,22 दिसंबर. सोनपुर मेला में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स एवं गाइडस, एसडीआरएफ़, अग्नि शमन सेवा, युगांतर, नागरिक सुरक्षा, सर्व मंगला सांस्कृतिक मंच, नुक्कड़ नाटक टीम एवं मुकरियां टीम के सहयोग से शुक्रवार को शीतलहर से बचाव एवं सड़क सुरक्षा विषय पर जन–जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का फ्लैग ऑफ प्राधिकरण के वरीय सलाहकार, डॉ. अनिल कुमार एवं रेड क्रॉस, बिहार के उपाध्यक्ष डॉ. उदय शंकर सिंह ने किया. रैली में स्काउट्स एवं गाइडस  के राज्य समन्वयक, अवधेश कुमार सिंह व एनसीसी के समन्वयक धीरज कुमार सहित लगभग 125 से अधिक लोगों ने सहभागिता की.

रैली प्राधिकरण के पेवेलियन से प्रारंभ होकर महेश्वर चौक, सोनपुर रेलवे स्टेशन, लकड़ी बाजार, चिड़िया बाजार, मेला क्षेत्र प्रदर्शनी से होते हुए पुनः पेवेलियन लौट आया. प्राधिकरण के माध्यम से पेवेलियन में विकास प्रबंध संस्थान, पटना के आपदा प्रबंधन उत्कृष्टता केंद्र द्वारा कौन बनेगा आपदा ज्ञानी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता कराई गई तथा पुरस्कार वितरण किया गया.

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले के मुख्य मंच पर अंतरज्योति नेत्रहीन बालिका विद्यालय, कुम्हरार, पटना की दृष्टिबाधित बच्चियों ने विभिन्न आपदा से सुरक्षित रहने के तरीके बताए. इन बच्चियों ने प्राधिकरण के पेवेलियन में खुद ही स्टॉल का संचालन कर आत्मनिर्भरता का संदेश भी दिया. स्टॉल पर उन्होंने अपने हस्तनिर्मित उत्पाद प्रदर्शित किए. प्राधिकरण द्वारा ए.आर./ वी.आर. प्रशिक्षण मॉड्यूल और वीआर प्रशिक्षण अनुभवों के प्रमुख विशेषताओं के साथ मेला में आए लोगों को बेहद आकर्षित कर रहा है. 360 डिग्री में वी.आर. (वर्चुअल रियलिटी) से आग बुझाने, भूकंप के दौरान बचने, सड़क सुरक्षा, बाढ़ जैसी आपदाओं को देख और सीख कर लोग जागरूक हो रहे है. प्राधिकरण के पेवेलियन में एसडीआरएफ, युगांतर, उत्कर्ष एक पहल, नागरिक सुरक्षा, भूकम्प सुरक्षा, अग्नि शमन, एन.सी.सी. उड़ान एवं कैरिटास इंडिया के स्टॉल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

गतिविधि संस्था द्वारा पपेट के जरिए अगलगी, वज्रपात, सड़क सुरक्षा और शीतलहर से बचाव हेतु जनजागरुकता किया जा रहा है.पेवेलियन में एनसीसी उड़ान द्वारा मंचीय प्रस्तुति के दौरान दर्शक दीर्घा में आए लोगों को आपातकालीन सी.पी.आर. को बताते हुए मॉक ड्रिल का सहभागी बनाया गया. फायर क्रोलिंग, पिक ऑन बैक, पिक ऑन बैक रिवर्श के जरिये आपातकालीन समय में लोगों को कैसे बचाया जाए इसकी जानकारी दी गई.  राज्य अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण संगठन द्वारा लोगों को अंगों के प्रत्यारोपण सम्बंधित जानकारी मुहैया कराई जा रही है. प्राधिकरण के सहयोग से विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर आपदा बचाव की जानकारी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

PNCDESK

By pnc

Related Post