तेजस्वी हैं न्याय और नौकरी की गारंटी – कुमार गौरव
हमारी सरकार ने जो कहा उसे कर दिखाया – उदय शंकर यादव
कार्यकर्त्ता संवाद सम्मिलन में आरजेडी ने दिखाई ताकत, उमड़ी भारी भीड़
दरभंगा लोक सभा सीट की दावेदारी पर है नजर!
संजय मिश्र,दरभंगा
आरजेडी का कार्यक्रम, सामाजिक न्याय की बातें और केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में खनक सहज है. बुधवार को दरभंगा के पोलो ग्राउंड में उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब और मंच से तेजस्वी नीत उपलब्धियों के बखान का स्वर ज्यादा हावी दिखा. रणनीति में बदलाव है.. विकास और उपलब्धि पर फोकस है.
बिहार सरकार में मंत्री इसराइल मंसूरी ने मौके पर कहा कि राज्य सरकार ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है उसका दूरगामी असर पड़ेगा. जातीय सर्वे से बीमारी का पता चल गया है.. इलाज शुरू हो गया है. इससे आखरी कतार के लोगों को फायदा होगा. रोजगार सृजन पर ईमानदार पहल हुए हैं.
आरजेडी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि रोजगार का विषय तेजस्वी की यूएसपी रही है. उनका दखल सरकार में हुआ तो नौकरी देने पर गंभीर कदम उठाए गए हैं. वे युवा हैं और युवा दिलों की धड़कन हैं. उन्हें सत्ता के सेंटर स्टेज पर लाना ही होगा. तभी विकास और जातीय सर्वे रिपोर्ट के अनुकूल प्रयास फलीभूत होंगे. गौरव ने कहा कि उनकी तरफ से महीनों से चल रहा आउट रीच प्रोग्राम जारी रहेगा.
लालू परिवार के सदस्यों पर ई डी की चार्जशीट की खबरों के बीच कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी. पोलो ग्राउंड में आरजेडी के हरे रंग के गमछे धारण किए लोग ही दिख रहे थे. कार्यकर्त्ता और नेता दरभंगा लोक सभा सीट पर आरजेडी के मजबूत दावे पर चरचे करते दिखे. आरजेडी जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव से जब इस मुतल्लिक पूछा गया तो उनके मुख पर भीनी मुस्कान तैर गई. उन्होंने कहा कि ये सब चीजें तो टॉप लीडर तय करते हैं. किन पर विश्वास जताएंगे.. वे जानें. लोगों में उत्साह है. बिना बड़े लीडर के सहयोग के इतनी भीड़ जुटाना आसान नहीं. कार्यकर्ताओं का उत्साह ही हमारा संतोष है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी के सहयोग से चलने वाली बिहार सरकार के निर्णायक काम को जन जन तक पहुंचाना है. हमारी सरकार ने जो कहा उसे कर दिखाया. पार्टी को सशक्त करने पर ध्यान है. दिलचस्प है कि आरजेडी के इस प्रोग्राम के बरक्स पास ही सर्किट हाउस में जेडीयू के बड़े नेता मंथन में जुटे थे.
आरजेडी जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव की अध्यक्षता में हुई इस कार्यक्रम को विधायक अमर कुमार पासवान, विधायक किरण देवी, विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, विधायक अंजार नईमी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद निषाद, संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक भोला यादव, उमेश राय, यासमीन खातून, राकेश नायक, बदरे आलम बदर, सुनीति रंजन दास, भोला सहनी, बबलू सहनी, प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण यादव, रईस अहमद सिद्दीकी, प्रधान महासचिव सुरेंद्र यादव, विनोद मंडल, कौशर, विजय पंकज, पवन यादव, राम अवतार, असलम हुसैन, भोला सदा समेत अन्य नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया. कई वक्ताओं ने कहा कि अब तो बीजेपी शासित प्रदेश के लोग भी नौकरी के लिए बिहार आ रहे. मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हनुमान ठाकुर,जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद,मिथिलेश सहनी,राजद के वरिष्ठ नेता दशरथ यादव,राजाराम लाल देव, गोपाल लाल देव,सुजीत गौरव, रंजीत कुमार देव भी मौजूद रहे.