गड़हनी,13 जुलाई. प्रखंड के बँगवा गांव में स्थित कुणाल बीडी राय इंटर कॉलेज के संस्थापक प्रो० नवल किशोर राय की मृत्यु रविवार को हार्ट अटैक से हो गई. उनकी मृत्यु से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई,सांस लेने में समस्या होने लगी,जिसके बाद सदर अस्पताल आरा में एडमिट किया गया. स्थिति सामान्य होने के बाद वापस घर आ गए. रविवार की रात हार्ट अटैक आया जिसके बाद आनन-फानन में पटना एम्स ले जाने के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई.
कुणाल बीडी राय इंटर कॉलेज बंगवा शिक्षक संघ के नेता प्रो अविनाश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो नवल किशोर राय एक नेक दिल इंसान थे. सही को सही और गलत को गलत कहने में तनिक भी नहीं हिचकते थे. उनका इस तरह असमय चले जाने से पूरा महाविद्यालय परिवार शोकाकुल है. प्रो अमित कुमार, प्रो कुणाल कुमार सिंह,कस्यप कुमार,श्यामली राय, प्रो नरगिस बानो, प्रो विनय कुमार सिंह,विशाल कुमार, शिवानी कुमारी, रविशंकर सिंह, प्रो नाजनिम फातिमा, लव जी कुमार, विजेंद्र कुमार सत्यार्थी, राज शेखर , आरती कुमारी सहित सैकड़ों लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट