गोपालगंज नरसंहार को ले आरा में भाकपा का धरना
आरा, 1 जून. भाकपा माले के राज्यव्यापी विरोध दिवस के तरत आरा शहर के ब्रांच कमेटी वार्ड नंबर 21 के गोला मोहल्ला स्थित बड़ा खटाल में रविवार को कार्यकर्ताओ ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना की प्रमुख मांग रूपचक जनसंहार गोपालगंज बिहार के मुख्य साजिशकर्ता जदयू बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे की विधानसभा सदस्यता खारिज कर गिरफ्तार करने की थी. जनसंहार पिडित आश्रितों को ₹1करोड़ मुआवजा के ससथ जेपी यादव के परिजनों की सुरक्षा की गारंटी करने की भी मांग थी.
धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सह अधिवक्ता अमित कुमार बंटी ने कहा कि नीतीश मोदी के सरकार मेंअपराधियों का मनोबल बढ़ा है सत्ता के संरक्षण में जदयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडे और पप्पू पांडे के इशारे गोपालगंज में तीन-तीन लोगों की हत्या की गई. जनसंहार किया गया और पूरे बिहार में दलित पिछड़े अल्पसंख्यक व्यवसायियों पर हत्या और हमला हो रहा है अपहरण हो रहा है और इन सभी घटनाओं में नीतीश मोदी के विधायक अपराधियों के संरक्षक है. धरना में शामिल प्रमुख लोगों में अधिवक्ता अमित कुमार बंटी, शंकर दयाल सिंह उर्फ मुखिया जी धर्मेंद्र यादव, अमरजीत यादव, भोला यादव, बऊल यादव, साधु यादव, व ददन यादव शामिल थे.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट