पीएम मोदी ने बदला लुक : राजनीतिक पहनावे में नए ट्रेंड की धूम
2014 से राजनीति में भी पहनावे का ट्रेंड बदला
प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्टाइल में टोपी पहने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी अपनी दाढ़ी तो अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहते हैं. मोदी जैकेट से लेकर मोदी सूट और फिर मोदी कुर्ता तक ने खूब धूम मचाई है. यहां तक की प्रधानमंत्री की दाढ़ी वाला लुक भी बहुत से लोग रखने लगे थे. प्रधानमंत्री के हर नए पहनावे ने फैशन इंडस्ट्री में धमाल मचाया है. अब एक नया ट्रेंड सामने आया है.
पिछले कुछ समय में प्रधानमंत्री को कई बार टोपी पहने हुए देखा गया। प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्टाइल में टोपी पहने हुए दिखे। फिर वो कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में हो या वाराणसी और दिल्ली में। प्रधानमंत्री के टोपी की डिजाइन काफी स्टाइलिश है। सोशल मीडिया पर लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं।
2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब से राजनीति में पहनावे का ट्रेंड बदल गया। सबसे पहले मोदी जैकेट आया। इसने नेहरु जैकेट को मानों रिप्लेस कर दिया हो। दुकानों पर नेहरु जैकेट के बदले लोग मोदी जैकेट की डिमांड करने लगे। मोदी जैकेट के बाद मोदी सूट और मोदी कुर्ता-पैजामा का ट्रेंड आया। हाफ कुर्ता और चूढ़ीदार पैजामा लोगों को खूब भाया। फैशन इंडस्ट्री में भी इस तरह के पहनावे को लोग पसंद करने लगे। कोरोनाकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी भी खूब चर्चा में रही। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने इसे ट्रेंड के रूप में अपना लिया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने खुलकर इसको लेकर कमेंट्स किए.
PNC DESK