पत्रकारिता में उत्कृष्टता के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजें प्रविष्टी

By dnv md Jul 14, 2019

भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता के राष्ट्रीय पुरस्कार-2019 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की है। आठ विभिन्न श्रेणियों में दिए जाने वाले इस पुरस्कार के तहत नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.




पुरस्‍कारों की श्रेणियां :

क्रसंख्‍याश्रेणीनगद पुरस्‍कार
1पत्रकारिता में उत्‍कृष्‍टता के लिए राजा राममोहन राय राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारRs. 100000/-
2ग्रामीण पत्रकारिताRs. 50000/-
3विकास संबंधी रिपोर्टिंगRs. 50000/-
4फोटो पत्रकारिता :i) सिंगल न्‍यूज पिक्‍चरii)फोटो फीचर Rs. 50000/-Rs. 50000/-
5सर्वोत्‍तम समाचार पत्र कला : जिसमें कार्टून ,व्‍यंग चित्र और चित्र शामिलRs. 50000/-
6खेल रिपोर्टिंग/खेलों से जुड़े फोटो और फीचरRs. 50000/-
7आर्थिक रिपोर्टिंगRs. 50000/-
8लैंगिक मुद्दों से जुड़ी रिपोर्टिंगRs. 50000/-

पत्रकारिता में उत्‍कृष्‍टता के लिए राजा राममेाहन राय राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार के मामले में जूरी कमेटी खुद ही नामितों के नाम का फैसला लेगी इसके लिए प्रविष्टियां आमंत्रित नहीं की जाएंगी।

प्रविष्‍टि दाखिल करने के लिए आवश्‍यक अर्हताओं और प्रक्रियाओं का विस्‍तृत ब्‍यौरा तथा आवेदन फार्म प्रेस परिषद् की वेबसाइट www.presscouncil.nic.in. से प्राप्‍त किया जा सकती है।

 सभी प्रविष्टियां, सचिव, भारतीय प्रेस परिष्‍द्, सूचना भवन, 8 – सीजीओ काम्‍पलेक्‍स ,लोधी रोड , नई दिल्‍ली – 110003 के पते पर 30 अगस्‍त, 2019 के शाम पांच बजे तक पहुंच जानी चाहिएं। आवेदन की अग्रिम प्रतियां  [email protected] के पते पर ई-मेल की जा सकती हैं।

पृष्‍ठभूमि

भारतीय नागरिक द्वारा प्रिंट मीडिया में पत्रकारिता/फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए यह पुरस्‍कार प्रति वर्ष 16 नवंबर को राष्‍ट्रीय प्रेस दिवस के दिन प्रदान किया जाता है

By dnv md

Related Post