राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 9 नवंबर को पटना दौरे पर आ रहे हैं. बिहार के राज्यपाल रह चुके रामनाथ कोविंद करीब चार महीने बाद पटना आ रहे हैं जहां वे बापू सभागार में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. साथ ही वे जेपी गोलंबर भी जाएंगे. इसके बाद कुछ समय के लिए वे राजभवन भी जाएंगे और पुरानी यादें ताजा करेंगे.
File Pic
DM ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी दी.
राष्ट्रपति के पटना परिदर्शन के तैयारियों को अंतिम रूप देने में पटना जिला प्रशासन जुटा है. पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के अवसर पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की. डीएम ने पटना एयरपोर्ट से लेकर बापू सभागार तक की तैयारियों की समीक्षा की. डीएम ने बताया कि 8 नवम्बर को कारकेड का रिर्हसल किया जायेगा.