वाराणसी. भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कालभैरव मंदिर में बाबा काल भैरव का दर्शन किया. वे वाराणसी स्थित कालभैरव के दरबार लगभग दोपहर 3:50 पर पहुंची, जहां उन्होंने भगवान काल- भैरव का दर्शन किया और मंदिर की परिक्रमा की.

इस दौरान मंदिर तक जाने वाले रास्ते आम लोगों के लिए प्रोटोकॉल के तहत बंद कर दिए गए थे. सुरक्षा के मद्देनजर ये उपाय किये गए थे. भारी सुरक्षा के बीच उन्होंने आध्यात्मिक नगरी वराणसी में नगर कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव के दरबार मे हाजिरी लगाई और फिर शहर के अन्य जगहों और कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया.




दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर इतिहास और उसके महत्व के बारे में जानने की इच्छा जताई जिसे काल भैरव मंदिर के प्रधान गद्दीदार 1820 गंडा माला के जनक स्वर्गीय सिद्ध योगी रूपनाथ के सरपौत्र योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर ने जानकारी देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया.

काल भैरव दरबार पहुंची महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंदिर समिति की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया.

PNCB

Related Post