नगर निगम ने दी कलाकारों पर केस करने की धमकी

By pnc Nov 15, 2016

आठ दिनों से धरने पर बैठे हैं  रंगकर्मी और स्थानीय लोग 

अधिकारियों ने दी मुकदमा करने  की धमकी  




5cbb7189-7797-40d7-a6c8-bb70982ce8fa 66a1d341-5f58-4564-9f2b-e64555c7482e 80b8d762-b5e7-4415-9a71-de20610d550e

प्रेमचंद गोलंबर के सटे कूड़े के डंपिंग यार्ड को ख़त्म करने के लिए कलाकार साझा संघ (KSS) एवं नागरिक विकास समिति के तत्वावधान में लगातार सातवां दिन धरना जारी रहा. कलाकारों और नागरिकों के इस प्रयास को ख़त्म करने की साजिश नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है. तड़के सुबह एक दर्जन नगर निगम के पदाधिकारी अपने दल-बल के साथ ट्रैक्टर से कूड़ा गिराने के लिए पहुंचे. जब कलाकारों के द्वारा इसे रोक गया और आग्रह किया गया कि हमें नारकीय स्थिति से उबरें ना की हमारी जिंदगी को ही नरक बना दें. उसपर नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि हम यहाँ कूड़ा गिराएंगे. काफी बहस और संघर्ष के बाद कूड़ा गिराने का इरादा धराशायी हुआ.तक़रीबन 3 बजे नगर निगम के AG रंगशाला में सनत कुमार को ढूंढने पहुचे. रंगशाला के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि वह घर गए है . उस पर तैश के साथ कहा गया कि हम केस करेंगे और कूड़ा कर यहाँ गिरेगा. जो रोकने आएगा उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी. इसी धमकी के साथ वह वहां से चले गए. धरना में अर्चना सोनी, सनत कुमार, रत्नेश्वर प्रसद, प्रतुल्य कुमार, झुन्नू, अभय शंकर आदि शामिल हुए.

 

By pnc

Related Post