रंगकर्मियों और स्थानीय लोगों ने शुरू किया आन्दोलन
प्रेमचंद रंगशाला के पास लगा है कूड़े का अम्बार
प्रेमचंद रंगशाला के बगल में कूड़े के डंपिंग याड को हटाने के निमित्त आंदोलन का आगाज स्थानीय नागरिकों एवं कलाकार साझा संघ के तत्वावधान में राजेंद्रनगर में किया गया. ज्ञात हो कि नागरिकों एवं कलाकारों ने सांकेतिक रूप से कूड़े के डंपिंग याड को हटाने के उद्देश्य से दिनांक 23 अक्टूबर को रोड जाम कर आंदोलन का आगाज किया था. जिसके फलस्वरूप पटना नगर निगम के अधिकारियों एवं ठीकेदार मिहिर झा द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि छठ से पहले यहाँ से कूड़े को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा परंतु ऐसा नहीं किए जाने पर कलाकारों और स्थानीय लोगों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया.इस आन्दोलन में स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी शामिल हुए. इस आंदोलन में शिरकत करने वाले लोगों में राजीव रंजन श्रीवास्तव, मनीष महिवाल, सनत कुमार, मृत्युंजय प्रसाद, जीतेन्द्र कुमार चौरसिया, महेश यादव, रत्नेशवर प्रसाद, अभय शंकर, रंजन, झुन्नू, रविभूषण प्रसाद आदि प्रमुख थे.कलाकारों ने कहा कि 9 नवंबर को 9 बजे सुबह से यह आंदोलन प्रेमचंद गोलंबर पर जारी रहेगा.