व्यापारी की हत्या के बाद परिजनों को ढस बंधाने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
पच्चीस लाख मुआवजा , हत्यारे की गिरफ्तारी और परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की
बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कहा की “सुशासन की सरकार में पूरे बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. प्रेम कुमार का कहना था, ” बिहार में पुन: जंगलराज लौट आया है. यह सुशासन नही कुशासन की सरकार हैं . जानीपुर में कपड़ा व्यापारी संतोष साव की हत्या के बाद परिजनों को ढाढस बंधाने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार सरकार पर बरसते हुए कहा की बिहार में अब छोटे मोटे व्यापारी भी सुरक्षित नहीं है. व्यापारियों का पलायन हो रहा है और सीएम कहते है की बिहार में बहार है. मृतक के परिजनों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर संभव मदद का भरोषा दिलाया .
उन्होंने कहा की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के राज पहले बड़े व्यापारियों ने राज्य से पलायन किया था अब छोटे मोटे व्यापारियों ने भी पलायन करना शरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम ने मृतक कपड़ा व्यापारी संतोष साव के परिजनों से मिलकर घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को पच्चीस लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी के साथ ही हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की पुरजोर मांग की है.इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्त्ता रविश कुमार समेत अन्य मौजूद थे .