स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का है जिला
सिविल सर्जन ने कहा जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के जिले सीवान में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण एक महिला को सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गैर जिम्मेदाराना व्यव्हार करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि महिला प्रसव पीड़ा से कराहती हुई सरकारी अस्पताल पहुंची थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे भर्ती नहीं किया. यह घटना जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित जामो बाजार के सरकारी अस्पताल की है महिला ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के कर्मियों ने उसे को धक्का देकर बाहर निकाल दिया. महिला पीड़ा से कराहती हुई वापस लौट रही थी, इसी दौरान जामो बाजार के दलित बस्ती के पास सड़क पर ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. पीड़ित महिला गोपालगंज जिले के माझा प्रखंड के पथरा गांव की रहने वाली है. महिला से सरकारी अस्पताल में हुए इस तरह के व्यवहार से ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया और हंगामा करने लगे. मामले को तूल पकड़ने पर सिविल सर्जन ने सफाई देते हुए कहा कि जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएगी.
महिला ने बताया कि वह जामो बाजार एलआईसी ऑफिस में किसी काम के सिलसिले में आई थी, तभी उसे प्रसव पीड़ा होने लगा. वह जामो अस्पताल पहुंची. तब अस्पताल की एक महिला आशा ने एक हजार रुपये भी लिए और दर्द कम करने के लिए दो इंजेक्शन लगाए. महिला ने फोन कर अपने पति को बाजार से अस्पताल बुलाने के लिए कहा. इतने में अस्पताल के कर्मचारी महिला से उलझ गए. महिला ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने उसके गले में हाथ लगाकर धक्का देते हुए निकाल दिया.
PNCDESK #mangalpandey