140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की: पीएम मोदी

By pnc Nov 27, 2023 #PM MODI IN TIRUPATI




तिरुपति बालाजी पहुंचे पीएम मोदी

तिरुमाला देवस्थानम में लिया भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद

पीएम मोदी ने दी प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे.प्रधानमंत्री मोदी शाम 7.40 बजे तिरुपति के पास रेनिगुंटा हवाई अड्डे पर उतरे.यहां उनका स्वागत राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने किया. पीएम ने अपने तिरुपति दौरे के दौरान सोमवार सुबह तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन और पूजन किया.

तिरुपति दर्शन की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कि तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. पीएम ने तिरुमाला में रात बिताई.इसके बाद सोमवार सुबह उन्होंने मंदिर में प्रार्थना की और फिर वहां से तेलंगाना के लिए रवाना हो गए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन के दौरान पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान पीएम पारंपरिक पूजा परिधान में नजर आए.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दूसरों की सेवा करने और भाईचारे को आगे बढ़ाने की जो शिक्षा सिखों के पहले गुरु ने दी, वह दुनिया भर में लाखों लोगों को ताकत देती है. गुरु नानक ने सिख धर्म की स्थापना की थी. मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं.उन्होंने दूसरों की सेवा करने और भाईचारे को आगे बढ़ाने पर जोर दिया, जो दुनिया भर के लाखों लोगों को ताकत देता है.

By pnc

Related Post