“माता पिता की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं” – मृदुराज फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 2018

By Nikhil Oct 8, 2018

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | “माता पिता की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं, वे लोग खुशनसीब हैं जिन्हें माता-पिता की छत्रछाया में पुष्पित व पल्लवित होने का मौका मिलता है” – ये बातें जनता दल यूनाइटेड बिहार प्रदेश के अध्यक्ष व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने पटना के अनिसाबाद स्थित चित्रगुप्त समाज के सभागार में आयोजित मृदुराज प्रतिभा सम्मान समारोह 2018 में अपने उद्घाटन भाषण में कही. इससे पहले मुख्य अतिथि वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू प्रवक्ता, राजीव रंजन प्रसाद, चित्रगुप्त समाज के महासचिव, अजय वर्मा, एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने, स्वर्गीय मृदुला सिन्हा व स्वर्गीय राजकिशोर प्रसाद के तैल चित्र पर, पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
मृदुराज फाउंडेशन द्वारा लगातार तीसरे वर्ष समाज में छिपी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इस क्रम में इस वर्ष राजनीति से इम्तियाज अहमद अंसारी, पत्रकारिता के क्षेत्र से, रूपेश कुमार एवं, दीपक श्रीवास्तव, संगीत में, सत्येंद्र कुमार, खेल के क्षेत्र से, सुश्री माव्या वर्मा, शिक्षा के क्षेत्र से, सुनीता देवी, चिकित्सा से, मणि भूषण कुमार को, उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.




मृदुराज फाउं डेशन के अध्यक्ष, राजीव रंजन ने बताया कि संस्था लगातार तीसरे वर्ष, समाज के विभिन्न क्षेत्रों से उल्लेखनीय योगदानकर्ताओं को सम्मानित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि संस्था के प्रेरणा स्रोत उनकी माता स्वर्गीय मृदुला सिन्हा एवं पिता स्वर्गीय राज किशोर प्रसाद की मृत्यु, एक सड़क दुर्घटना में एक साथ हो गई थी. वे दोनों सरकारी सेवा में थे. सरकारी सेवा में रहते हुए भी, उनदोनों ने समाज के हर काम मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उन दोनों की मंशा थी कि अवकाश प्राप्ति के बाद किसी गैर सरकारी संस्था के माध्यम से पीड़ित मानव ता की सेवा करे, लेकिन नि यति को तो कुछ और ही मंजूर था. राजीव ने बताया कि उनके माता पिता के मरणोपरांत इस संस्था का निर्माण कर उनके सपनों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए वे भरपूर प्रयास कर रहे हैं.

By Nikhil

Related Post