पटना (राजेश कुमार) | एनआईओएस से डीएलएड किए हुए प्रशिक्षित शिक्षकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मंगलवार को एनआईओएस से डीएलएड किए हुए प्रशिक्षित शिक्षकों ने अपनी डिग्री की वैधता को लेकर पटना हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की. करीब ढाई लाख प्रशिक्षित शिक्षक बिहार शिक्षक नियोजन प्रक्रिया से सरकार की गलत नीतियों के द्वारा आज माननीय पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किया. इन प्रशिक्षित शिक्षकों का कहना है कि हम लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जो सत्र 2017-19 में एनआईओएस से डीएलएड कराया गया जिसमें सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया. इन शिक्षकों का कहना है कि हम लोगों ने 4 सेमेस्टर में परीक्षा दी और बिहार सरकार के देखरेख में जो प्रशिक्षण दिया गया उसको भी हम लोगों ने पूरी तरह पालन की लेकिन आज जब नियोजन की बात आई तब 2 साल और 18 महीना के बीच हमें रुलाया जा रहा है जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है.