3000 किमी लंबी पदयात्रा करेंगे प्रशांत किशोर

बिहार की बेहतरी के लिए करेंगे काम –प्रशांत किशोर

2 अक्तूबर से शुरू होगी पदयात्रा




प्रशांत किशोर फिलहाल नहीं बनाएंगे पार्टी

पार्टी बनी तो सबकी पार्टी होगी

प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैं बिहार को आश्वासन देता हूं कि जो कुछ मेरे पास है, वह पूरी तरह से बिहार की बेहतरी के लिए समर्पित कर रहा हूं. इस दौरान किसी को बीच में छोड़ने का सवाल नहीं है. उन्होंने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. अपनी घोषणा का पहला पहलू बताते हुए कहा कि अगले तीन से चार माह में 18 हजार लोगों के साथ संवाद स्थापित करेंगे. उनसे चीजें समझेंगे और चर्चा करेंगे. अगर वे सहमत होंगे, तो उन्हें भागीदार बनाएंगे. अगर वे कहेंगे, तो पार्टी बनेगी पर वह पीके की नहीं होगी. वह सबकी पार्टी होगी.

दूसरा पहलू बताते हुए वह बोले कि बिहार के गांव, गली और मोहल्ले तक पहुंचना. लोगों की समस्याओं को समझना और आगे की उम्मीदों को समझने का प्रयास करना. दो अक्टूबर से इसके लिए पश्चिमी चंपारण से तीन हजार किमी की पद यात्रा करूंगा. उन्हें “जन सुराज” (जन स्वराज) की परिकल्पना से जोड़ने का प्रयास करेंगे.

पीके ने कहा कि मैं बिहार को आश्वासन देता हूं कि जो कुछ मेरे पास है, वह पूरी तरह से बिहार की बेहतरी के लिए समर्पित कर रहा हूं. इस दौरान किसी को बीच में छोड़ने का सवाल नहीं है। इस दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार की पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार आज 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है। विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है। बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है.

PNCDESK

By pnc

Related Post