प्रशासन के “अलाव” से मिलेगा लोगों को राहत

By om prakash pandey Jan 11, 2018

शीतलहर ने बढ़ायी मुसीबतें तो प्रशासन ने बढ़ाया हाथ




आरा,11 जनवरी. देशभर में पड़ रहे कड़ाके की ठंड के साथ भोजपुर जिले में भी ठंडक ने अपना डेरा जमा लिया है. 25 दिसम्बर के बाद से लगातार मौसम का हाल अपना कड़ा रुख जिले वासियों को दिखा रहा है. धुंध और सर्द के हवाओं के बीच तापमान न्यूनतम 5 डिग्री तक पहुँच गया है. जिले के गांव-गांव में कोहरे की मार के साथ पूरे शाहाबाद प्रक्षेत्र में मौसम का यही हाल है. ठंढ की इस आफत से राहत के लिए प्रशासन ने 16 जनवरी तक  नर्सरी से +2 तक के जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल और कॉलेजो को बंद करने का आदेश तो पहले ही दे दिया है. आज के ताजा मामले जिला प्रशासन ने सभी अंचलों में क्रमवार अलाव की व्यवस्था जगह-जगह पर की है. ठंड की मार से सबसे ज्यादा गरीब लोग परेशान है जिन्हें रहने को घर और वदन पर गर्म कपड़े नसीब नही हैं. प्रशासन द्वारा अधिकांशतः ऐसे ही जगहों को चिह्नित भी किया गया है जिससे अलाव का फायदा जरूरत मंदो को मिल सके. शीतलहर से बचने के लिए अनुमंडलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार   ने निम्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

आरा सदर
नवादा थाना(महादलित टोला), स्टेशन मोड़, पुलिस लाईन, सदर अस्पताल जेनरल वार्ड के सामने,शिवगंज मोड़, जैन स्कूल हरिजन टोली, टमटम पड़ाव

बड़हरा
सेमरिया-पडरिया, केशोपुर, मटुकपुर, बलुआ, सिन्हा,खवासपुर जानकी बाजार, सरैंया बाजार, बबुरा, मखदुमपुर

कोईलवर
सुरौंधा कॉलोन(भावरी के पास), PNB के पास, आरा बबुरा तिनमुहानी मोड़ के पास, बबुरा कोईलवर चौक के पास,

संदेश
संदेश चौराहा पुल, पंचायत भवन सन्देश, अखगॉंव बकरी मोड़, सन्देश ब्लॉक, कोरी राम जानकी मंदिर के पास.

सहार
खैरा बाजार, सहार बस स्टैंड

उदवंतनगर
उदवंतनगर जीरो माईल, महादलित टोला उदवंतनगर, महादलित टोला कसाप, गजराजगंज बाजार, बीबीगंज बाजार, पियनिया महादलित टोला

अगिआंव
नोनउर,खेड़ी बाजार, अगिआंव बाजार

गढहनी
रतनपुर मुसहर टोली, देवरी चमार टोली,बाजार मोड़, बनास पुल, ब्लॉक मोड़,मस्जिद के पास, बागर मोड़, पुरानी बाजार/बड़की पुल गढहनी.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post