पटना आर्ट कॉलेज के छात्र बना रहे हैं पेंटिंग
बिहार आने वाले लोग सुखद अहसास लेकर जाएँ
बिहार की लोक संस्कृति से भी लोग होंगे रूबरू
बिहार की प्रतिभा का कायल होकर जायेंगे लोग
जिलाप्रशासन ने स्थानीय आर्ट कॉलेज के कलाकारों के सहयोग से कुछ दीवालों पर पेंटिंग कर उन्हें सजाया संवारा जा रहा है .अगर इस रास्ते से आप निकले तो थोड़ा समय इन कलाकृतियों को देखने के लिए भी दें .कलकारों ने अपनी कल्पना को जन संदेशों के रूप में उकेरा गया है. जल संरक्षण ,पृथ्वी बचाओ,मिथिला पेंटिंग के तर्ज पर कई ऐसी पेंटिग है जो पटना सिटी के राह चलते आपको रुकने पर मजबूर कर देगी.शादी विवाह और अन्य उत्सवों की उत्सव की तर्ज पर पेंटिंग बनाए जा रहे हैं. कलाकारों ने दिन रात की मेहनत प्रकाश पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं को खूब भाएंगे.जगह जगह प्रकाश की व्यवस्था की गई है.कुछ एक स्कूल की दीवाल पर पेंटिग बनाई गई है।गुरुद्वारा में भी काम चल रहा है लेकिन अभी भी तैयारी अधूरी ही है।