गुरुगोविन्द सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह की तैयारी शुरू हो गई है. शनिवार को पटना कमिश्नर ने पटना और वैशाली डीएम के साथ पटना सिटी के विभिन्न जगहोॆं का निरीक्षण किया और तैयारी शुरू करने संबंधित निर्देश नगर निगम, बिजली विभाग, पथ निर्माण विभाग और जिला प्रशासन को दिए.
File Pic
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि इस बार गांधी मैदान में प्रकाश पर्व से जुड़ा कोई आयोजन नहीं होगा. मुख्य समारोह सिटी के रामदेव महतो सामुदायिक केन्द्र और एस के मेमोरियल हॉल में होगा. टेंट सिटी का निर्माण बाइपास और कंगन घाट में होगा.
इसके साथ मंगल तालाब में लेजर शो के लिए ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
पटना सिटी से अरुण