गुरू पर्व पर सबके यही बोल ‘जो बोले सो निहाल ‘

By editor Jan 3, 2017

गुरू गोविंद सिंह जी ने देश और दुनिया को भेदभाव, ऊंच -नीच, जात – पात जैसी समस्‍याओं को नकार समाज में सद्भावना लाने की जो कोशिश की उस रास्ते पर  बिहार की धरती आज गुरू गोविंद सिंह जी जन्‍मदिवस पर 350वें प्रकाशोत्‍सव को राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर का छह दिवसीय महोत्‍सव आयोजित कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है.इस कार्यक्रम में क्या नेता क्या मंत्री सबका भरपुर सहयोग मिल रहा है .बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल  समेत जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ,डीआईजी शालीन कुमार ,एसएसपी मनु महाराज समेत कई लोगों ने गुरुद्वारा जा कर मत्था टेका और  लंगर में भी प्रसाद ग्रहण किया .

तस्वीरों में देखिये गुरू पर्व के रंग




 रिपोर्ट -अजीत 

By editor

Related Post