श्री गुरूगोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन
आठ स्थानों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
31 दिसंबर से 5 जनवरी तक होंगे आयोजन
रेन सुबाई ,लोक भारती,लोक संगम,रंग-ए-बिहार कार्यक्रम का होगा आयोजन
6 फ़िल्में भी दिखाई जायेंगी
सिखों के दसवें गुरू श्री गुरू गाविन्द सिंह जी महाराज के जयन्ती पर 350वां प्रकाशोत्सव के में राज्य सरकार की कवायद के अन्तर्गत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आठ दिनों का एक वृहत् सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह समारोह दिनांक 31.12.2015 से दिनांक 05.01.2017 तक आयोजित होगा. इसकी जानकारी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने दी, श्री राम ने बताया कि इस समारोह के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम पटना के आठ विभिन्न स्थलों पर आयोजित किया जाएगा, जिनमें श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल , भातीय नृत्य कला मंदिर, रवीन्द्र भवन एवं प्रेमचन्द रंगशाला के सभागार/दीर्घा प्रमुख हैं. इसके अतिरिक्त बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में फिल्मों का प्रदर्शन दिनांक 03 और 04 जनवरी 2017 को आयोजित होगा.
उन्होंने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अपराह्न 03 बजे पंजाब के ‘रैन सुबाई‘ परम्परा के अन्तर्गत एक राष्ट्रीय – अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम दिनांक 31 दिसंबर 2016 से आरम्भ होकर अगले दिन दिनांक 01 जनवरी 2017 की सुबह सात बजे सम्पन्न होगा. इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिष्ठ कलाकारों द्वारा संगीत (वाद्य एवं गायन) एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इनमें बीबी आशुप्रीत कौर (ख्याल गायिकी), पं0 रघुवीर मल्लिक (ध्रुपद गायन), विदुषी ज्योति हेगडे (रूद्र वीणा), भाई बलवीर सिंह रागी (गुरू संगीत गायन), भाई बलवीर सिंह (काव्य और गुरूवाणी पाठ) एवं पं0 राजेन्द्र गंगानी (कथक नृत्य) सहित अनेक अन्य प्रसिद्ध कलाकार सम्मिलित होंगे.
मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में श्री गुरू गोविन्द जी पर आधारित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 01. से 05 जनवरी 2017 तक 3 बजे अपराह्न से लेकर रात 10 बजे तक प्रत्येक दिन आयोजित होंगे. इस स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम अनादि फाउण्डेशन के माध्यम से कराया जाएगा. साथ ही नव वर्ष के प्रारम्भ के पाँच दिन (01 से 05 जनवरी 2017) तक अन्य तीन सभागारों में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे.भारतीय नृत्य कला मंदिर में ‘लोक भारती‘कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (ZECC), कोलकता द्वारा भारत लोक रंग महोत्सव कार्यक्रम प्रदर्षित होगा. रवीन्द्र भवन के प्रेक्षागृह में उत्तर मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (NZCC), इलाहाबाद द्वारा विभिन्न राज्यो के कार्यक्रम‘‘लोक संगम‘‘ थीम पर आधारित होंगे. ‘रंग-ए-बिहार‘ विषय पर आधारित प्रेमचन्द्र रंगशाला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बिहार की लोक परम्पराओं, जिनमें नाटक संगीत और नृत्य की विविध विधाएँ सम्मिलित हैं, पर आधारित कार्यक्रम प्रदर्शित किये जाएँगे. इन कार्यक्रमों का आयोजन बिहार संगीत नाटक अकादमी के माध्यम से कराया जाएगा.
वहीं, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक समारोह का समेकित उद्घाटन दिनांक 31.12.2016 को अपराह्न 2:00 बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार शिवचन्द्र राम द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चेम्बर्स आफ कॉमर्स , गाँधी मैदान के सभागार में श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के जीवन और उपलब्धियों तथा सिख धर्म से सम्बंधित छः फिल्मों के प्रदर्शन बिहार राज्य फिल्म विकास निगम के द्वारा किया जाएगा. ये फिल्म दिनांक 03 और 04 जनवरी, 2017 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक प्रदर्शित किए जाएँगे. इसके अतिरिक्त एक कला प्रदर्शनी बिहार ललित कला अकादमी के माध्यम से आयोजित कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सभी सांस्कृति समारोह के आयोजन के पूर्व भी कतिपय, सांस्कृतिक और धरोहर परक कार्यक्रम आयोजित की गयी हैं. दिनांक 28.12.2016 की सुबह बिहार विरासत विकास समिति के द्वारा आयोजित हेरिटेज वाक (Heritage Walk) के अन्तर्गत पटना सिटी के धरोहर स्थलों का परिभ्रमण किया गया. इसका उद्घाटन माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिवचन्द्र राम द्वारा किया गया. रवीन्द्र भवन पटना में इसी दिन संध्या Indian Council of Culture Relation (ICCR) के द्वारा ‘‘होराइजन‘‘ थीम पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा तैयार की गई एक प्रदर्शनी की चर्चा करते हुए चैतन्य प्रसाद ने बताया कि बिहार संग्रहालय, पटना में दिनांक 30.12.2016 के अपराह्न 1 बजे गुरू गोविंद सिंह के जीवन एवं उपलब्धियों पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन शिवचन्द्र राम, माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा किया जाएगा. यह प्रदर्शनी 30.12.2016 से दिनांक 15.01.2017 तक चलेगी. संवाददाता सम्ममेलन में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के अपर सचिव आनंद कुमार, उप सचिव ताराचंद वियोगी, बिहार संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष आलोक धन्वा, बिहार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद बादल, संस्कृति निदेशक सत्यप्रकाश मिश्रा, अतुल वर्मा, संजय कुमार, राजकुमार झा और मीडिया प्रभारी रंजन सिन्हा मौजूद थे.