मिथिला में जनता नामधारी पार्टियों के प्रमुख स्तंभ रहे
समाजवादी धारा को सींचने में अहम योगदान – उदय यादव
संजय मिश्र, दरभंगा
मिथिला में समाजवादी धारा शुरू से ही उर्वर रही है. कर्पूरी ठाकुर के बाद की पीढ़ियों में अहम नाम प्रकाश कुमार ज्योति स्वर्गवासी हो गए. जनता नामधारी पार्टियों में इस खबर से शोक की लहर है. फिलहाल वे आरजेडी के सदस्य रहे. आरजेडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के दरभंगा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार ज्योति का निधन दिल का दौरा पड़ जाने से हो गया. तबीयत बिगड़ते ही उन्हें इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरे विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार सिमरिया में कर दिया गया है.
शोकाकुल परिजनों से मिलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव ने पार्टी के टॉप नेताओं को इसकी जानकारी दी. राजनीतिक हलचल के बावजूद लालू प्रसाद, तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी और ललित कुमार यादव ने फोन पर विह्वल परिजनों से बात कर उनका ढाढस बंधाया. उदय शंकर यादव ने कहा है कि इस इलाके में समाजवादी धारा को सींचने में प्रकाश कुमार ज्योति का प्रमुख योगदान रहा है.
राष्ट्रीय जनता दल, दरभंगा के नेता इसे पार्टी की भारी क्षति बता रहे हैं. प्रकाश कुमार ज्योति के योगदान को देखते हुए उनके पार्थिव शरीर को आरजेडी के प्रतीक चिन्ह हरे रंग का चादर से लपेटा गया. वरिष्ठ नेता गुलाम हुसैन चीना सहित अमरेश कुमार, सुभंश यादव, रवि कुमार राम, सुभाष पासवान, शकील अहमद, गंगाराम गोप, पप्पू कुमार, स्वाति देव, अफजल, अब्दुल मलिक, कांग्रेस पासवान, पन्ना लाल यादव जैसे कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.