प्रकाश उत्सव के बाद होगा नाट्य महोत्सव -चैतन्य प्रसाद

By pnc Dec 14, 2016

कलाकारों को मिला आश्वासन प्रकाश पर्व बाद होगा नाट्य  महोत्सव

प्रेमचंद रंगशाला में होना था महोत्सव




जर्जर स्थिति में है प्रेमचन्द रंगशाला  

प्रकाश उत्सव के मौके पर होने वाले नाट्य  महोत्सव को रद्द किये जाने से पटना के रंगकर्मी आहात है .इस सम्बन्ध में बिहार संगीत नाटक अकादमी की बैठक हुई जिसमें कलाकार साझा संघ के सदस्यों ने प्रकाश उत्सव में “नाट्य महोत्सव” का न होना अत्यंत दुखद बताया. बिहार के कलाओं के साथ इस अन्याय को नहीं सहने का निर्णय लिया. बिहार संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष एवं सचिव को यह भी सूचित किया गया कि प्रेमचंद रंगशाला के खस्ता हालात को अगर दुरुस्त नहीं किया गया तो प्रकाश उत्सव का भी महत्वहीन होना निश्चित है और इससे बिहार की बदनामी भी हो सकती है. अध्यक्ष आलोक धन्वा एवं सचिव तारानन्द वियोगी, सह-सचिव विभा सिन्हां ने कलाकार साझा संघ के विकासात्मक उद्देश्य को समझते हुए यह निर्णय लिया कि प्रधान सचिव, कला संस्कृति विभाग चैतन्य प्रसाद एवं माननीय मंत्री शिवचंद्र राम से मिलकर प्रेमचंद रंगशाला एवं नाट्य महोत्सव को लेकर उत्पन्न समस्या से अवगत कराया जाए.
इस उद्देश्य से आलोक धन्वा के साथ एक प्रतिनिधि मंडल में सनत कुमार, मनीष महिवाल, अर्चना सोनी, विजयेंद्र कुमार टाँक सचिवालय जाकर प्रधान सचिव से अपनी चिंता ज़ाहिर की, जिस पर प्रधान सचिव ने यह आश्वस्त किया कि हम कलाकारों के साथ हैं और आपकी चिंता जायज है. हम निश्चित रूप से इस मद में एक बड़ी राशि आवंटित कर चुके हैं. रंगशाला का रेनोवेशन पूरी तरह से किया जाना है और नाट्य महोत्सव भी 10-15 दिनों का होगा. अध्यक्ष आलोक धन्वा और प्रधान सचिव ने कलाकार साझा संघ को कला और कलाकार के हित में सोचने और चिंता जाहिर करने के लिए धन्यवाद दिया. सचिव तारा नन्द वियोगी ने इस सकारात्मक कार्य के लिए और इसे अंजाम तक ले जाने के लिए “कलाकार साझा संघ” को बहुत बधाई दिया. कलाकार साझा संघ के सचिव ने सभी सम्बंधित अधिकारियों  व पदाधिकारियों को सहयोग और कलाकारों के आग्रह पर शीघ्रता से कार्य करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

 

5bd0661f-efc5-4015-b037-1f1b4a2cb1f4

By pnc

Related Post