छात्राओं ने प्रस्तुत किया बालिका शिक्षा पर आधारित नाटक पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगी बेटी

आरा,16 अगस्त. प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी आरा के तत्वधान में प्रधान कार्यालय महाजन टोली आरा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झंडोतोलन समाजसेवी इंजीनियर संजय शुक्ला, जदयू नेता अभय विश्वास भट्ट, वार्ड पार्षद सह भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विभु कुमार जैन, प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी के सचिव कमलेश कुंदन और सत्य वृद्धाश्रम आरा के संस्थापक संजय राय के द्वारा किया गया. इस मौके पर संस्थान के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने कई मनमोहक प्रस्तुति की. कई छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति गीत गया वहीं कई छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति गीतों पर नृत्य भी किया.




कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा प्रस्तुत बालिका शिक्षा पर आधारित नाटक पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगी बेटी रहा, जिसमे माँ के रोल में पूर्णिमा, बेटी के रोल में तनु, बाबू जी के रोल में उन्नति रही ,जिसको सभी अतिथियों ने सराहा. वही दूसरा नाटक भाईचारा एवं एकता पर आधारित था जिसमे भारत माता के रोल में संजना, ईसाई के रोल में शिल्पी, हिन्दू के रोल में खुशी,गांधी जी के रोल में प्रिया थी. रूप सज्जा का कार्य राधिका ने किया.
मौके पर उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए ई. संजय शुक्ला ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया तथा कहा कि वर्तमान परिवेश में जिसके पास हुनर है वह कही भी सफल है. मैं संस्थान को हमेशा मदद करने को तैयार हूँ. वही जदयू नेता अभय विश्वास भट्ट ने कहा कि अर्थ के अभाव में अब किसी की शिक्षा नही रुकेगी. बिहार सरकार अब उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण दे पढा रही है. इसके साथ ही कई प्रकार की छात्रवृत्ति योजना भी चला रही है.
वही संस्था के सचिव कमलेश कुंदन ने कहा कि संस्था कौशल विकास केंद्र के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का प्रयास कर रही है. सिलाई , पेंटिंग, मेक अप, ब्यूटीशियन जैसे कोर्स चलाकर छात्राओं को स्वावलंबी बना रही है.
इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं में आकांक्षा कुमारी, विद्या कुमारी, संचिका कुमारी, प्रिया कुमारी,खुशी कुमारी, आँचल, तनु, शिखा, संजना, शिल्पी, जिया ,संस्थान के शिक्षक नीरज कुमार सहित शिक्षिका एवं संस्थान में अध्यनरत दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

PNCB

Related Post