भोजपुरी पेंटिंग प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन
लोकजीवन के कला से लोग हुए रूबरू
वर्तमान पीढ़ी अपने पौराणिक कला को भूल रही है
प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी आरा के द्वारा भोजपुर स्थापना दिवस समारोह 2016 के अवसर पर जयप्रकाश कला मंच आरा के परिसर में भोजपुरी पेंटिंग प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्वक तिवारी, अशोक मानव, वरिष्ठ पत्रकार शमशाद प्रेम ने संयुक्त रुप से किया. इस अवसर पर सोसाइटी के कलाकार छात्रों के द्वारा पेंटिंग एवमं मूर्ति का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.सोसाइटी के छात्र रुपेश कुमार उम्र 25 वर्ष लकड़ी से बनी मूर्ति मछली, बाघ, बाज, मानव, मोर, जैसे अनेक मूर्ति की प्रदर्शन अपनी कला के माध्यम से किया. रूपेश कुमार के द्वारा ही बनाई गई टेराकोटा का हाथी जि प्रभाव क्रेडिटव् सोसाइटी आरा के सचिव कमलेश कुंदन ने किया. पेंटिंग प्रदर्शनी सह मूर्ति कला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का उद्घाटन रेड क्रॉस सोसायटी के पूर्व सचिव विभा कुमारी ,समाजसेवी अशोसे शादी विवाह में लगाया जाता है, लोगों ने खुब सराहा. वहीं शिवानी कुमारी, गुलशन परवीन, निकिता कुमारी, पूजा भारती ,अमित कुमार ने पेंटिंग कला के माध्यम से भोजपुर की लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया. जिसे आने वाली पीढ़ी अपने लोक संस्कृति से अवगत हो.
इस अवसर पर सचिव कमलेश कुंदन ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के सभी भोजपुर वासीयों को मिलकर मनाना चाहिए.इस साल मैंने इसका छोटे स्तर से प्रयास किया है. जिसमें कलाकारों ने जस्न एवं हर्षोल्लास से मनाया है.आने वाले समय में इसे बड़े स्तर पर मनाया जाएगा .उन्होंने कहा कि आधुनिकता की युग में वर्तमान पीढ़ी अपने पौराणिक कला को भूल रही है, जिसे हम लोग ने जीवित करने एवं अवगत कराने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर आयोजित पेंटिंग सह मूर्ति कला प्रदर्शनी दो दिवसीय है ,जिसे सभी लोग देख सकते हैं. इस अवसर पर शामिल प्रमुख लोगो में संजय राय ,अभय विश्वास भट्ट, धीरज जी ,अनिल सिंह, संजीव सिन्हा , वेंकटेश राय, सन्नी तिवारी, रामबाबू यादव, नीरज कुमार, कुमुद दुबे थे. वहीं इस आयोजन में लगभग संस्थान के 60 कलाकारो ने भाग लिया. जिसमें प्रमुख लोगों में गुड़िया कुमारी, बिनीता कुमारी, निष्ठा साह, निधि कुमारी ,नीतू यादव ,मोनी कुमारी, दीपा कुमारी, प्रियन्का कुमारी, खुशबु कुमारी, चूमचूम चौबे ,रिंकी कुमारी, साक्षी कुमारी थी.