उसके बाद आयेगी हॉस्टलों की बारी
चार कॉलेजों पर 43 करोड़ रुपये का बकाया
सभी हॉस्टलों का कनेक्शन काट दीजिए –वीसी
पटना कॉलेज-16.06 करोड़
बीएन कॉलेज-14.55 करोड़
साइंस कॉलेज- 12.20 करोड़
लॉ कॉलेज- 41.25 लाख
अब पटना विश्वविद्यालय के बड़े कॉलेज बिजली मद की राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं. बिजली कंपनी बिल पेमेंट को लेकर कार्रवाई के मूड में आ गई है. चार कॉलेजों को पेसू ने 43 करोड़ रुपये का बिजली बिल थमा दिया है. बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने संबंधी बिजली कंपनी मुख्यालय के फरमान से भी अवगत करा दिया है. सबसे अधिक 16.06 करोड़ रुपये का बकाया पटना कॉलेज पर है. दूसरे स्थान पर बीएन कॉलेज है जिसपर 14.55 करोड़ रुपये बकाया है. बिजली बिल बकाया के मामले में तीसरे स्थान पर साइंस कॉलेज है. इस कॉलेज पर 12.20 करोड़ रुपये बकाया है. लॉ कॉलेज पर 41.25 लाख रुपये बकाया है.
बिजली बिल जमा नहीं करने पर कॉलेज कैंपस से लेकर हॉस्टल इसमें शामिल हैं. पटना विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय का बिजली बिल जमा करता है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि बिजली बिल की राशि कॉलेज अपने फंड से देंगे. वहीं कालेज प्रशासन राशि नहीं होने की बात कह रहे हैं. कॉलेज की तरफ से एक शब्द में कह दिया गया है कि सभी हॉस्टलों का कनेक्शन काट दीजिए. पेसू अभियंता पहले चरण में कॉलेजों के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी में हैं. हॉस्टल का बिजली कनेक्शन काटने पर विधि व्यवस्था का मामला उत्पन्न हो सकता है.
PNCDESK #biharkikhabar ये भी पढ़ें :- बिहार में तैयार हो रहे हैं ‘श्रवण कुमार’