फटा पोस्टर, निकली बहादुरपुर प्रमुख रूबी राज की मुस्कान

By pnc Jan 7, 2024 #bahadurpur #pramukh #ruby raj




विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज

प्रमुख ने कहा जन हित में करती रहूंगी निर्णय

32 सदस्यों वाले पंचायत समिति के अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में 10 सदस्य ही हुए उपस्थित

संजय मिश्र,दरभंगा

दिनों से बहादुरपुर प्रखण्ड के प्रमुख के खिलाफ विपक्ष के फुलाए जा रहे बलून में पक्ष की रणनीतिक पिन चुभी तो सियासी गरमी फुस हो गई. शनिवार को प्रखंड प्रमुख रूबी राज पर लाया गया अविश्वास खारिज हो गया. इसके साथ ही रूबी राज अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही.अब वे कार्यकाल के बचे 3 वर्ष पद पर बनी रह सकती हैं. अविश्वास प्रस्ताव पर बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में 11 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक बैठक शेड्यूल रहा. निर्धारित समय पर 10 पंचायत समिति सदस्य ही उपस्थित हुए. जबकि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस अथवा मत विभाजन के लिए 32 पंचायत समिति सदस्य वाले बहादुरपुर में 17 सदस्यों की जरूरत थी. लेकिन विपक्षी खेमा 10 सदस्य ही उपस्थित करवा सका. जिसके कारण कुछ समय तक आरोप प्रत्यारोप के बाद कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस विशेष बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीपीआरओ प्रमोद कुमार मौजूद रहे.

विपक्षी खेमा से गंगा प्रसाद साहू,जगदीश पंडित,राजेश कुमार झा,राम बिनोद यादव,विजय चौधरी,गुड्डी देवी,पुष्पा कुमारी,आरती कुमारी,गीता देवी,चंदा कुमारी उपस्थिति रहीं. अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद उघड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गंगा प्रसाद साहू ने कहा कि लगातार दो वर्षों से प्रखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने जो आवाज उठाई उसी के आलोक में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. उन्होंने स्वीकारा कि कुछ अपने समिति सदस्यों ने धोखा दिया. नतीजतन सफलता नहीं मिली.

उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में साथ रहने वाले सदस्यों का बहुत बहुत शुक्रिया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक किया गया था. जिसमें 32 पंचायत समिति सदस्यों में से महज 10 पंचायत समिति सदस्य ही उपस्थित हुए. जिसके कारण कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर किया गया है. उधर अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद प्रमुख रूबी राज ने कहा कि यह बहादुरपुर के आम जनता की जीत है. सबों को साथ लेकर चली हूं.. आगे भी यही कार्य शैली रहेगी. प्रमुख ने कहा जन हित सर्वोपरी है. सूत्र बताते हैं प्रखंड प्रमुख रूबी राज की इस जीत में उनके पति राजेश कुमार सहनी, उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव, छब्बू मांझी, धर्मेंद्र दास समेत दर्जनों सदस्यों की महती भूमिका रही.

By pnc

Related Post