दुनिया भर से आयें पत्रकारों का पटना में होगा जमावड़ा
ग्लोबल समिट की तैयारी में जुटा वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया
सितम्बर में होगा ग्लोबल वेब मीडिया समिट
पटना में जुटेंगे देश- विदेश के वेब पत्रकार
30 दिनों के भीतर बिहार के सभी जिलों में होगा जिला इकाई का गठन
एक महीने में बिहार के सभी जिलों में जिला इकाईयों का गठन
वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय कार्यसमिति के अब तक किसी भी बैठक या सांगठनिक गतिविधि में शामिल नहीं होने वाले पदधारक से लेकर कार्यकारिणी सदस्यों की हुई छुट्टी, कोर कमिटी रिक्त पदों पर मनोनयन को अधिकृत पश्चिम बंगाल कमिटी नार्थ इस्ट में संगठन विस्तार के लिए जोनल कमिटी के रुप में अधिकृत वेब पत्रकारों के लिए आवास, एक्रेडिटेशन, सुरक्षा, समूह बीमा, आक्समिकता म़े सहयोग के लिए WJAI चलाएगा चरणबद्ध कार्यक्रम वेब पत्रकारों के पहले राष्ट्रीय रजिस्टर्ड संगठन वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की विस्तारित बैठक पटना के यूथ हॉस्टल में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें कई बड़े बड़े फैसले लिए गए. बैठक म़े वेब पत्रकारों के लिए आवास, एक्रेडिटेशन, सुरक्षा, समूह बीमा आक्समिकता म़े सहयोग आदि की दिशा में लगातार कार्रवाईयों का निर्णय लिया गया.
इस दौरान राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रख्यात दिवंगत संपादक और बीफोर प्रिंट के स्वामी शैलेंद्र दीक्षित जी को सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी संवेदना जताई. सदस्यों ने प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है तथा एक पीढ़ी का अंत होने जैसा है.
बैठक में आए पत्रकारों को संबोधित करते हुए WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि सितम्बर महीने में पटना में वेब मीडिया का ग्लोबल समिट आयोजित होगा. दो दिवसीय इस समिट में देश के कोने-कोने से ही नही बल्कि विश्व भर से समानधर्मी संगठन और वेब पत्रकारों का जमावड़ा होगा. समिट के उद्घाटन और समापन समारोह में गरिमामयी उपस्थिति के लिए केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय और बिहार के मुखिया से निवेदन किया जाएगा. दो दिनों तक होने वाले इस आयोजन में कई सत्र किया जाएगा, जिसमें सांगठनिक, तकनीकी, विधिक, बौद्धिक सत्र, विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक रैलियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यालयी बच्चों की प्रतियोगिता, आधी आबादी के सशक्तिकरण की दिशा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे. इस वृहद आयोजन के लिए कई उपसमितियां बनाई जाएंगी ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से चल सके.
WJAI एक महीने के भीतर करेगी अपना विस्तार
WJAI के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना के यूथ हॉस्टल में संपन्न हुआ जिसमें संगठन के विस्तार की भी चर्चा की गई. बिहार से शुरू हुए इस संगठन को बिहार में मजबूत करने के लिए बिहार प्रदेश इकाई को एक टास्क दिया गया. इस टास्क के रूप में प्रदेश इकाई एक महीने के भीतर बिहार के सभी जिलों में जिला इकाईयों का गठन पूर्ण कराने के लिए अपना दम खम दिखाएगी. बैठक में WJAI बिहार अध्यक्ष प्रवीण बागी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पारित निर्णय के आलोक में एक महीने में बिहार के 38 जिलों में जिला इकाईयों का गठन पूर्ण कर लिया जाएगा. वहीं बैठक में पश्चिम बंगाल कमिटी के अध्यक्ष चंद्रचूड गोस्वामी और महासचिव अनामिका डे को नार्थ इस्ट में जोनल संयोजक मनोनित करते हुए संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी दी गयी.बिहार प्रदेश समिति के महासचिव अनूप नारायण सिंह ने कहा कि ग्लोबल मीडिया समिटि के आयोजन में बिहार कमिटी जोर शोर से मेजबानी करेगी.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कार्य समिति के वैसे पदधारक और सदस्य जिनकी बैठकों में भागीदारी और गतिविधि शून्य है उन्हें पद से मुक्त कर रिक्त स्थान पर सुयोग्य व्यक्तियों को आसीन किया जाएगा. इन रिक्त पदों पर प्रदेश कमिटियों की अनुशंसा पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सुयोग्य व्यक्तियों का चयन करेगी. इस कार्य के लिए WJAI कोर कमिटी को अधिकृत किया गया.
बैठक में पटना जिला कमिटी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन, राष्ट्रीय सचिव सुरभित दत्त, राष्ट्रीय संयुक्त सचिध डॉ. लीना, मधूप मणि पिक्कू, गणपत आर्यन, अकबर इमाम और कार्यालय सचिव मंजेश कुमार सहित बिहार कमिटी के अध्यक्ष प्रवीण बागी, महासचिव अनूप नारायण सिंह, पश्चिम बंगाल कमिटी के अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी और महासचिव अनामिका डे को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया. अध्यक्ष सूरज कुमार, उपाध्यक्ष सूरज कुमार, सचिव ब्रजेश पांडेय, नयन आदि ने सम्मिलित रुप से ग्लोबल समिट के लिए 51 हजार रुपये और कार्यक्रम स्थल का सहयोग करने की घोषणा की तो वहीं शुरुआत में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने 11हजार का व्यक्तिगत सहयोग प्रदान किया.
वहीँ वेब मीडिया पर बेवाक खबरों से पाठक के बीच अपनी पहचान बनाने वाले पत्रकारों और वेब पोर्टल मालिकों के बीच फर्जी खबर चलाने वालों की वजह से अपनी छवि धूमिल होने का खतरा बढ़ गया है. वेब की खबरों पर विश्वास करने वालों का इन फर्जी खबरों की वजह से विश्वसनीयता पहले से कम हुई है. इसको देखते हुए शनिवार को हुई WJAI की राष्ट्रीय बैठक में फैसला लिया गया. बैठक में देश में वेब मीडिया की स्तरीयता, विश्वसनीयता और भरोसा को बनाए रखने के लिए खासा मंथन किया गया जिसको समेकित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने कहा कि देश भर में वेब मीडिया और वेब पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने के बाद WJAI के उद्देश्य की पूर्ति हो गयी है, इसकी वेब जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड ऑथिरीटी(WJSA) सूचना प्रसारण मंत्रालय से अपने सदस्य पोर्टलों के साथ निबंधित देश की सबसे बड़ी सेल्फ रेग्यूलेटिंग बॉडी (SRB) है. उन्होंने कहा कि संगठन अब ऐसे पोर्टलों के चरणबद्ध मोर्चा खोलेगी जो न तो किसी SRB के सदस्य हैं, न ही जिन्होने मंत्रालय के त्रिस्तरीय ग्रिवांस रिड्रेसल मेकॉनिज्म का अनुपालन किया है, न ही अपने पोर्टल की सूचना निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्रसारण मंत्रालय को उपलब़्ध कराई है और न ही किसी स्वनियमन का अनुपालन करते हैं.
उन्होंने कहा कि फेसबुक पोस्ट, यूट्यूब चैनलों आदि से संगठन का दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है. उनके बारे में प्रशासन, सरकार और प्लेटफार्म तय करे लेकिन वेब पोर्टलों पर कोई भी कंटेंट स्वनियमन और पूर्व से प्रचलित मानकों और देश के कानूनों सांवैधानिक व्यवस्था के अनुपालन आधार पर ही की जाए यह देखना संगठन का कार्यक्षेत्र है. ऐसा नहीं करने वालों की WJAI शिकायत करेगा ताकि सरकार ऐसे फर्जी पोर्टलों पर कार्रवाई कर सके.
PNCDESK