कंट्रोल रूम में अश्लील फिल्म देख रहे थे कर्मचारी
3 मिनट तक चलता रहा; मुकदमा दर्ज
एजेंसी में छापा, अश्लील फिल्म देखते मिले कर्मी
अश्लील वीडियो चलने के बाद डीआरएम ने केस दर्ज करने के आदेश दिए
हर प्लेटफॉर्म के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा
दत्ता कम्युनिकेशन नाम की एजेंसी के कर्मचारियों ने दिखाया अश्लील वीडियो
रविवार को अहले सुबह पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक से अश्लील वीडियो दिखाया जाने लगा. अपनी फॅमिली के साथ यात्रा कर रहे लोगों को शर्मिन्दगी उठानी पड़ी. कुछ यात्रियों उस फुटेज को रिकॉर्ड कर आरपीएफ को जानकारी दी.स्क्रीन पर जिस वक्त एडवर्टाइजमेंट से जुड़े वीडियो चलाए जाने थे, उसी दौरान विज्ञापन के बदले अश्लील वीडियो टेलीकास्ट हो गया. इसके बादआरपीएफ ने तत्काल संबंधित एजेंसी को फोन कर अश्लील फिल्म बंद करने को कहा.
इसके बाद आरपीएफ हरकत में आई आरपीएफ उस एजेंसी के लोगों से बात की, जिनके जिम्मे पटना जंक्शन पर लगे टीवी पर वीडियो दिखाने की जिम्मेदारी है. फिर आरपीएफ ने ही अपने कंट्रोल रूम से दानापुर रेल डिवीजन के अधिकारियों को इस मामले के बारे में बताया.
इस घटना के बाद विज्ञापन एजेंसी के कंट्रोल में छापेमारी की गई तो वहां के कर्मचारी अश्लील फिल्म देखते पाए गए. हालांकि आरपीएफ को देखते ही उन लोगों ने तत्काल इसे डिलीट कर दिया. एजेंसी के कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही ह. एजेंसी के मालिक को बुलवाया गया है.मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इसे गंभीरता लिया. उसके बाद उनके आदेश पर एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन, उसके ऑपरेटर और स्टाफ के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई.
दत्ता कम्युनिकेशन नाम की एजेंसी को पटना जंक्शन पर लगे टीवी पर वीडियो दिखाने का ठेका मिला हुआ है.दानापुर रेल डिवीजन के डीआरएम प्रभात कुमार के आदेश पर एजेंसी दत्ता कम्यूनिकेशन, उसके ऑपरेटर और स्टाफ के खिलाफ आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज की है. एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने का भी आदेश दिया है. सुबह 9.56 बजे से 9.59 बजे तक तीन मिनट टेलीकास्ट हुआ था., . इस कारण अब हर प्लेटफॉर्म के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
PNCDESK