आकाशवाणी पटना के चौपाल कार्यक्रम के भोजपुरी कंपीयर लखन भाई के रूप में विख्यात, भोजपुरी लोक गायक अनिल कुमार सिंह का बीते दिनों पटना स्थित उनके निवास पर उनका निधन हो गया. आकाशवाणी पटना के उच्च कोटि के गायक अनिल कुमार सिंह उर्फ लखन भाई ने आकाशवाणी – दूरदर्शन के साथ मारीशस में 1987 में बिहार से गये सांस्कृतिक दल में वहां सांस्कृतिक दल में भोजपुरी गायक और एक्टर के रूप में जीवनचक्र में सराहनीय भूमिका निभाई थी. लखन भाई के रूप में चौपाल से वे लगभग 33 वर्ष तक जुड़े रहे.
आकाशवाणी पटना में लोकगीत कलाकार के रूप में वे 1980 के दशक में एप्रूव्ड हो चुके थे और भोजपुरी कंपीयर के रूप में वे 1986 ईस्वी में आकाशवाणी पटना से लखन भाई के रूप में जुड़े. इस क्रम में उन्होंने चौपाल के पहले मुखियाजी गौरीकांत चौधरीकांत, राम नरेश सिंह सहित बटुक भाई (छत्रानंद सिंह, गीता बहन, मौसी आदि के साथ काम किया. कई नाटकों सहित कुछ रेडियो धारावाहिकों में भी गीत गाये.
लखन भाई के निधन पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स (बिहार चैप्टर) के महासचिव उदय प्रताप सिंह, पूर्व विधान पार्षद एवं हम सेकुलर के कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्रजी, चर्चित लोकगीत गायक और गीतकार ब्रजकिशोर दूबे सहित सहित आकाशवाणी पटना के कार्यक्रम प्रमुख उमाशंकर झा, कार्यक्रम अधिशासी रामबालक प्रसाद सहित नूतन मिश्रा , निभा श्रीवास्तव, प्रदीप भास्कर , संगीता सिन्हा , दिनेश झा, पवन मिश्रा , अनिता सिन्हा , दिव्या आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बतलाया है.
PNCB