आतंकियों का सफाया

By Amit Verma Oct 12, 2016

जम्मू एवं कश्मीर में श्रीनगर के निकट बसे और केसर की खेती के लिए मशहूर पंपोर के एंटरप्रेन्योर डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (EDI) इमारत में छिपे आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ खत्म हो गई है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल इमारत में जा घुसे और इसके साथ ही सभी आतंकियों के मारे जाने की खबर है. बता दें कि इस सरकारी बिल्डिंग में सोमवार सुबह से ही आतंकवादी घुसे हुए थे और सुरक्षाबलों के साथ उनकी मुठभेड़ तीसरे दिन खत्म हुई.
pampore-attack-edi-building_650x400_71476241543
इसी बिल्डिंग में छिपे हैं आतंकी

कश्मीरी युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस इमारत में छिपकर बैठे आतंकियों को बाहर निकालने या मार गिराने की कोशिश में सुरक्षाबलों ने 50 से ज़्यादा रॉकेट, मशीनगनों तथा अन्य विस्फोटकोंं  का इस्तेमाल किया.
सेना ने 9 पैरा यूनिट की स्पेशल फोर्स को भी ऑपरेशन के लिए तैनात कर रखा था. इसी यूनिट के कमांडो ने ही पिछले माह पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया था.
सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों के कब्ज़े में कोई बंधक नहीं था, क्योंकि राज्य में आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से व्याप्त तनाव के माहौल की वजह से इमारत में पिछले तीन महीने से कोई क्लास नहीं लगाई जा रही थी.
इसी इंस्टीट्यूट में फरवरी में भी बड़ा हमला हुआ था, और उस हमले में ढेर कर दिए गए तीन आतंकवादियों के अलावा पांच सैनिक शहीद हुए थे, और एक नागरिक भी मारा गया था.




Related Post