‘प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक हैं’

By om prakash pandey Oct 3, 2019

गांधी जयंती पर संत निरंकारी मिशन का रेलवे स्टेशन सफाई अभियान सम्पन्न

आरा,3 अक्टूबर. आरा अवस्थित रेलवे स्टेशन का गांधी जी के 150वी जयंती के उपलक्ष्य में संत निरंकारी मिशन के यूनिट नम्बर 339 के सेवादल डिपार्टमेंट के सदस्यों सफाई अभियान चलाया. जिसमे आरा,बिरमपुर, भकुरा,गड़हनी, चरपोखरी, हरनाम टोला, जैतपुरा,पीरो, बिहिया,महुआर, जगदीशपुर, जितौरा समेत कई गांवों के साध संगत और सेवादल के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सेवादल डिपार्टमेंट की संख्या 107 रही वही 107 में भाईयों की 57 और बहनो 50 की संख्या थी. साध संगत से 175 तो आरा अंतर्गत उप शाखाओं समेत 9 की संख्या में इंचार्ज व मुखी महात्मा समेत सेवादल के अधिकारी मौजूद थे.




सफाई अभियान में कुल संख्या 291 थी. सफाई अभियान को सफल बनाने में आरा स्टेशन प्रवंधक बी०के०पाण्डेय, सीएस आर०के०सिंह, सीटीआई मनोहर पासवान,आईओडब्लू रंजय कुमार,टीआई एन०के०राय, सीएचआई जे०के०सिंह,स्टेशन मैनेजर पवन कुमार आरा शाखा से मुखी बबन सिंह,ज्ञान प्रचारक भगवान साह,सेवादल संचालक निर्मल साह बिहिया से सेवादल संचालक मिथलेश कुमार चरपोखरी मुखी शिवकुमार शर्मा,गड़हनी इंचार्ज बलराम कुमार केशरी,पीरो मुखी अनिल साह, भकुरा इंचार्ज शिव कुमार राय, बिरमपुर इंचार्ज प्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश ओमी, समेत कई लोग मौजूद थे. वही स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 लंबाई 550m चौड़ाई 5m 2 व 3 की लंबाई 595m चौड़ाई 8m लगभग को महात्माओ ने साफ किया. बता दें की निरंकारी मिशन के सदगुरू माता सुदीक्षा सबिन्दर हरदेव जी महाराज की अगुवाई वली मिशन मानवता के डगर पर 72 सालो से चलता आ रहा हैं. संत निरंकारी के 5वाँ गुरु माता सुदीक्षा के आदेश पर भारत वर्ष के 286 स्टेशनों के सफाई किया गया.

आरा से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post