बिहार के बहुचर्चित इंटर टॉपर घोटाला मामले में पुलिस ने बुधवार रात पटना के बहादुरपुर इलाके के पंचवटी कॉलोनी में छापेमारी की. स्मृति पेपर मिल के मालिक दिवाकर प्रसाद के घर पर छापेमारी के दरम्यान व्यवसायी की छत के तीसरे मंजिल से गिर कर मौत हो गयी. इस मामले में व्यवसायी के पुत्र विक्रम ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने तीसरी मंजिल से पिता को धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. पुलिस पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर गुरुवार को लोगों ने बहादुरपुर थाना को घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जब यह बताया कि हत्या की प्राथमिकी थाना में दर्ज की गयी है. इसके बाद लोग शांत हुए और वापस लौटे. बहादुरपुर थाना में कांड संख्या 196 /16 के तहत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. परिजनों के अनुसार मकान में चार किरायेदार है, पुलिस बुधवार की रात छापेमारी को आयी, किरायेदार को रोका, पुलिस तीसरे तल्ले पर चली गयी. जहां पिता जी थे, उनके साथ भी हाथापाई की. इसके बाद पुलिस नीचे उतर गयी, जब वो ऊपर पहुंचा, तो पिता जी कमरे में नहीं थे, बाहर आकर देखा तो पाया कि तीसरा तल्ले से नीचे गिरे हैं, पिता को उठाकर बहादुरपुर स्थित निजी नर्सिग होम ले गये. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
रिपोर्ट- पटना सिटी