पंचायत समिति की साधारण बैठक सम्पन्न

By om prakash pandey Jul 7, 2019

गड़हनी, 7 जुलाई. प्रखंड मुख्यालय सभागार मेंं कल शनिवार को प्रखंड प्रमुख अनीता देबी के अध्यक्षता मे गड़हनी पंचायत समिति की साधारण बैठक संपन्न हुअा. वही बैठक का संचालन बीडीओ तेज बहादुर सुमन ने किया.बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया हैं.सूत्रों के मुताबिक बतादे की प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तेज बहादुर सुमन साधारण बैठक बुलाने में असमर्थ थे कई दिनांक दे कर सभी को बुला जिला में मीटिंग का हवाला दे गायब पाए गए. अन्ततः प्रमुख प्रतिनिधि निर्मल यादव के पहल पर उसने बैठक बुलाई.बैठक में बीडीओ,सीईओ,शिक्षा पदाधिकारी से कई सवाल दागे गए सबने जिला का हवाला दे टाल दिया. वही बैठक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के कार्यशैली से नाखुश सभी प्रतिनिधियों ने दुःख प्रकट किया,मनरेगा पीओ कबिता देवी के कार्यशैली से नाखुश जनप्रतिनिधियों ने उसके खिलाप प्रस्ताव भी पारित किया.सभी ने बीडीओ तेजबहादुर सुमन को कार्य मे सुधार लाने की बात कही.बीडीओ के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने 11 बजे का लेट कोई लेट नही 2 बजे के बाद भेंट नही की कहावत चरितार्थ किया.

बीडीओ पर सभी ने कार्य मे शिथिलता का आरोप लगाया.बैठक मे अगियाँव विधानसभा सभा के विधायक श्री प्रभुनाथ राम,उप प्रमुख नजारा खातून, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०रीता शर्मा,सीईओ नंदकिशोर सिंह, पंचायत समिति सदस्य मोहन राम,हरेन्द्र यादव,उदय साह,मीना देबी,सावित्री देबी,पुष्पा कुमारी, मुखिया अरुण कुमार सिह,सुनील कुमार पाल,ओम भगवान राम, सरिता देबी,इंदु देवी सहित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.




गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post