बाल अधिकारों के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना जरुरी – बीडीओ
बाल संरक्षण समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
फुलवारीशरीफ | फुलवारी शरीफ प्रखंड में बाल संरक्षण समिति का एक दिवसिय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया. इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सदस्यों को बाल अधिकारों के संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया और साथ ही ग्रामीण इलाके में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया. इसका आयोजन फुलवारी जाग्रति केंद्र और बाल सखा के संयुक्त तत्वाधान में कोलकाता CRY के सहयोग से किया गया था.
प्रखंड विकास पदाधिकारी शमशीर मल्लिक ने बच्चों के मूलभूत अधिकार शिक्षा, सुरक्षा, जीने का अधिकार, स्वास्थ्य व खेल-कूद का अधिकार पर विशेष रुप से संवेदनशील होने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा की सरकार की मंशा बाल अधिकार के प्रति समाज को संवेदनशील बनाकर जनता की सोच में परिवर्तन लाना है.।उन्होंने स्पष्ट कहा की बाल अधिकारों के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना जरुरी है.
फुलवारी जाग्रति केंद्र के सचिव दिनेश कुमार ने बाताया की पटना जिला में जल्द से जल्द प्रखंड , पंचायत और वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समितियों का गठन होना चाहिए. इससे बाल अधिकारों के संरक्षण के प्रति लोगो में जागरूकता तेजी से आ सकेगी. इस कार्यक्रम में मौजूद चाइल्ड लाइन के समंवयक जितेन्द्र कुमार ने किशोर न्याय अधिनियम , पररिश योजना एवम बाल विवाह के बारे में चर्चा की. इसमें प्रखंड स्तर के जन प्रतिनधि भी बड़ी संख्या में शामिल हुए.
(फुलवारीशरीफ से अजित)