बिहार के लिए 90 मरीजों के साथ मुंगेर चिंता का सबब बना हुआ है. वहीं राजधानी पटना में अचानक सामने आए 5 मरीजों के साथ यह बिहार में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. इसके बाद 34 मरीजों के साथ नालंदा और 32 मरीजों के साथ सासाराम भी जैसे एक दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं. बिहार के 25 जिले अब कोरोना की जद में आ चुके हैं.
बिहार में लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुकानें खोलने का फैसला फिलहाल स्थगित कर दिया है. इस बात की उम्मीद ज्यादा है कि बिहार के ज्यादातर शहरों में लॉक डाउन 3 मई के बाद भी जारी रह सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में इस बात के संकेत दिए हैं कि सभी राज्यों को अपने यहां रेड जोन चिन्हित कर लेने चाहिए, जहां लॉक डाउन अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा, जब तक की वह इलाका ग्रीन जोन में परिवर्तित ना हो जाए और वहां जाहिर तौर पर लोगों को कोई छूट नहीं मिलने वाली.
पीएनसी