PNB के सिस्टम अपग्रेडेशन में फंसे ग्राहकों के पैसे

By om prakash pandey Feb 6, 2018

PNB के सिस्टम अपग्रेडेशन में फंसे ग्राहकों के पैसे

गड़हनी, 6 फरवरी. गड़हनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कैश की कमी एवं सॉफ्टवेयर अमरेश उनके कार्य से ग्राहकों का स्थिति भयावह हो चुकी है. नित्य प्रतिदिन ग्राहक अरुण सुबह आकर बैंक के दरवाजे पर दरवाजा खटखटाने लगते हैं फिर भी शाम तक उन्हें जरूरत की सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं मिल पाता है.




ग्रामीणों का कहना है कि लगभग जिस शाखा में 50000 ग्राहक है रोजाना 500 से ज्यादा ग्राहक लेनदेन करते हैं. आजकल लिंक फेल की सबसे बड़ी समस्या पंजाब नेशनल बैंक झेल रहा है. ग्राहकों की समस्या को जानने के लिए जब पंजाब नेशनल बैंक में पटना नाउ के सवांददाता मुरली मनोहर जोशी पहुंचे तो अधिकारी सकते में आ गए. ब्रांच मैनेजर से जब पटना नाउ ने ग्राहकों को पैसे न मिलने का कारण पूछा तो मैनेजर का जवाब था कि बैंक में सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के कारण परेशानी चल रही है. कैश लिमिट मात्रा में ही है जिसकर कारण सबको पैसा देना सम्भव नही है. जबतक सॉफ्टवेयर अपग्रेड नही होता तबतक हम चाहकर ग्राहकों को उनके ही पैसे नही दे पा रहे हैं.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post