जानिए क्या खास है विधानसभा शताब्दी स्तंभ में

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना आ रहे हैं. प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह का समापन करेंगे इस मौके पर वे बिहार विधानसभा परिसर में निर्मित शताब्दी स्मृति स्तम्भ का अनावरण करेंगे.

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि इस स्तम्भ को बनाने में 5.4 टन जैसलमेर के सुनहले रेतीले पत्थर का उपयोग हुआ है. इसके ऊपर 2.8 टन का कांस्य और पीतल का बना सुंदर वृक्ष लगाया गया है. 6 लेवल में बने इस स्तम्भ के पत्थरों पर राजस्थान के दक्ष कारीगरों के द्वारा खूबसूरत नक़्क़ाशी भी की गयी है.




(सौ- IPRD)

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि इस अवसर पर राज्य कैबिनेट के द्वारा स्वीकृत बिहार विधानसभा संग्रहालय और विधानसभा अतिथिशाला का भी शिलान्यास किया जाएगा जिसका क्रियान्वयन भवन निर्माण विभाग के द्वारा किया जाएगा.

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शाम 4:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आर ब्लॉक सचिवालय के आसपास का इलाका, बिहार विधान सभा परिसर के चारों तरफ और मैंगल्स रोड समेत कई इलाकों में आवाजाही पर रोक रहेगी

pncb

By dnv md

Related Post