मीडिया के काम में न हो हस्तक्षेप
अभिव्यक्ति की आजादी जरुरी
आपातकाल में मीडिया की आवाज दबाई गई
पीएम ने प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों की सुरक्षा का मसला भी उठाया. पीएम ने कहा कि किसी पत्रकार की हत्या या उसपर हमला ज्यादा गंभीर मसला है. हाल ही में एक बार फिर बिहार में एक पत्रकार की हत्या हुई है. पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने इस समस्या पर चिंता जाहिर की थी. पीएम मोदी ने कहा, ‘हम अपने सिद्धांतों में अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते रहते हैं. जब तक इसे व्यवहारिक तौर पर लागू नहीं किया जाएगा, सिद्धांतों से उद्देश्य पूरा नहीं होगा.’ पीएम ने इस अवसर पर पड़ोसी देशों से आए मीडिया दिग्गजों का भी स्वागत किया.
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस काउंसिल के कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया के काम में दखलंदाजी नहीं होने देने की कहते हुए अभिव्यक्ति की आजादी पर जोर दिया है. पीएम ने कहा कि आपातकाल में मीडिया की आवाज दबाई गई. पीएम ने पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल पर चिंता जताते हुए कहा कि यह मुद्दा सरकारों की प्राथमिकता में होना चाहिए. पीएम मोदी ने अभिव्यक्ति की आजादी की बहस को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मीडिया की गलतियों से उसका आकलन नहीं किया जाना चाहिए.