पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा सरकारों की प्राथमिकता में होना चाहिए- नरेंद्र मोदी 

By pnc Nov 16, 2016

मीडिया के काम में न हो हस्तक्षेप

अभिव्यक्ति की आजादी  जरुरी 




आपातकाल में मीडिया की आवाज दबाई गई

s2016111693566

पीएम ने प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों की सुरक्षा का मसला भी उठाया. पीएम ने कहा कि किसी पत्रकार की हत्या या उसपर हमला ज्यादा गंभीर मसला है.  हाल ही में एक बार फिर बिहार में एक पत्रकार की हत्या हुई है. पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने इस समस्या पर चिंता जाहिर की थी. पीएम मोदी ने कहा, ‘हम अपने सिद्धांतों में अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते रहते हैं. जब तक इसे व्यवहारिक तौर पर लागू नहीं किया जाएगा, सिद्धांतों से उद्देश्य पूरा नहीं होगा.’ पीएम ने इस अवसर पर पड़ोसी देशों से आए मीडिया दिग्गजों का भी स्वागत किया.

The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing at the Golden Jubilee celebrations of the Press Council of India on the National Press Day, in New Delhi on November 16, 2016. 	The Union Minister for Urban Development, Housing & Urban Poverty Alleviation and Information & Broadcasting, Shri M. Venkaiah Naidu, the Minister of State for Information & Broadcasting, Col. Rajyavardhan Singh Rathore, the Chairman, Press Council of India, Shri Justice Chandramauli Kumar Prasad and other dignitaries are also seen.

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस काउंसिल के कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया के काम में दखलंदाजी नहीं होने देने की कहते हुए अभिव्यक्ति की आजादी पर जोर दिया है. पीएम ने कहा कि आपातकाल में मीडिया की आवाज दबाई गई. पीएम ने पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल पर चिंता जताते हुए कहा कि यह मुद्दा सरकारों की प्राथमिकता में होना चाहिए. पीएम मोदी ने अभिव्यक्ति की आजादी की बहस को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मीडिया की गलतियों से उसका आकलन नहीं किया जाना चाहिए.

By pnc

Related Post