पटना।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों तक बिहार दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी 12 मई को पटना में रोड शो करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री 12 मई को पटना आएंगे.
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले रोड शो के बारे में जानकारी दी. सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला है. 12 मई की शाम वह बेली रोड से चलकर आएंगे और पूरे डाकबंगला इलाका में उनका रोड शो होगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्राट चौधरी के साथ भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव भी उपस्थित थे. प्रधानमंत्री मोदी 12 मई को पटना में रोड शो के बाद पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 13 मई को पीएम राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे. 13 मई को साढ़े नौ बजे हाजीपुर, साढ़े दस बजे वैशाली लोकसभा के मोतीपुर तो साढ़े बारह बजे सारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके पहले पीएम मोदी सात चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं. इसके तहत 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया व पूर्णिया, 26 अप्रैल अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर जबकि चार 4 मई को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं.
pncb