SPG, RAF के घेरे में गांधी मैदान
PM मोदी के विजिट तक आम लोगों का प्रवेश बंद
गुरूवार 3 बजे के बाद आम लोगों को मिलेगा प्रवेश
प्रकाश पर्व में बिहार सरकार और पटना जिला प्रशासन के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण दिन होगा 5 जनवरी का. 5 जनवरी को प्रकाश पर्व का सबसे महत्वपूर्ण दिन है और इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी भी पटना आने वाले हैं. इसके साथ ही कई और वीआईपी भी पटना आएंगे. पीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा दस्ता(SPG) पटना में डेरा डाले हुए है. इसके साथ ही पटना जिला प्रशासन और पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने में लगी है.
पीएम के दौरे को लेकर बुधवार शाम से ही गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. गांधी मैदान में मौजूद लोगों को भी बाहर किया जा रहा है. अब 5 जनवरी को पीएम मोदी के निकलने पर करीब 3 बजे के बाद ही आम लोग गांधी मैदान में प्रवेश कर पाएंगे. यानि गांधी मैदान अब पूरी तरह से SPG, SWAT और RAF के हवाले हो गया है. सुरक्षा एजेंसिया इस बार काफी सतर्कता बरत रही हैं. पिछले महीने पंजाब की नाभा जेल से भागे खालिस्तानी आतंकियों के पटना में प्रकाश पर्व के दौरान हंगामा करने की आशंका है. आपको याद दिला दें कि साल 2013 में इसी गांधी मैदान में मोदी की रैली के दौरान सीरियल धमाके हुए थे जिनमें कई लोगों की जान चली गई थी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को प्रकाशोत्सव के मौके पर पटना आ रहे हैं. सुबह करीब 11.30 बजे वे एयरपोर्ट से सीधे गांधी मैदान जाएंगे. गांधी मैदान में प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे और दोपहर का भोजन भी वे वहीं करेंगे. बता देें कि पटना के गांधी मैदान में भव्य टेंट सिटी और गुरुद्वारा में हर रोज हजारों लोग आ रहे हैं और लंगर भी छक रहे हैं.प्रधानमंत्री मोदी यहां भोजन करने के बाद दोपहर 2.35 बजे विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, गांधी मैदान के आसपास करीब 40 ऊंची इमारतों पर खास ध्यान रखा जा रहा है. लगभग 1500 पुलिसकर्मी पीएम के पटना दौरे के वक्त सुरक्षा में लगे होंगे. गांधी मैदान में स्निफर डॉग और बम निरोधक दस्ते की तैनाती की गई है. इस बीच लापरवाही बरतने के कारण मंगलवार को पटना के SSP ने 23 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. SSP ने पुलिसकर्मियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने की हिदायत दी है.