केवडिया में पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पीएम मोदी ने की पुष्पांजलि अर्पित




सरदार पटेल नेशनल यूनिटी परेड में शामिल हुए पीएम मोदी

सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स ने दिखाए बेहतरीन करतब

पीएम मोदी और जनता ने की सराहना

हम उनकी सेवा के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे

एकता नगर (गुजरात)। आज देश में पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. लौह पुरुष के 148वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्हें याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि  देश उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा.पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं, जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया. राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है. हम उनकी सेवा के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे.

प्रधानमंत्री गुजरात के केवडिया में पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड भी शामिल हुए. इस परेड में बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस के मार्चिंग दल शामिल हुए और अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया. इस मौके पर पीएम मोदी ने सीआरपीएफ की महिला कर्मियों का साहसिक करतब देखा. सभी महिला बाइकर्स को पीएम मोदी और जनता की ओर से काफी सराहना मिली. मालूम हो कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है, जिसमें समाज के सभी क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं. राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत साल 2014 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी.

PNCDESK

By pnc

Related Post