वरिष्ठ नागरिक के लिए साढ़े सात लाख रुपये पर 8 % ब्याज मिलेगा
छोटे व्यापारी को बैंक लोन दें गारंटी हम लेंगे
घर बनाने लिए 9 लाख तक के लोन पर ब्याज में 4 % की छूट
घर बनाने के लिए 12 लाख तक के लोन पर ब्याज में 3 % की छूट
घर मरम्मत के लिए 2 लाख रुपये पर 3 % की छूट
ईमानदारी की ताकत को और बढ़ाने की जरूरत है .ईमानदारों को मदद कैसे मिले इसके लिए सरकार कटिबद्ध है,बेईमानों को बख्शा नहीं जाएगा. समान्य से सामान्य व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार की है . बेईमान लोगों ने अपना रास्ता खुद बंद कर दिया है . देश में लाखों गरीब के पास अपना घर नहीं है .घर के लिए शहरों में नए घर देने का स्कीम लाया है. जो निम्न वर्ग और मध्यमवर्ग के लोगों के लिए होगे.
यह सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्जनता के रास्ते पर लौटाने के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने के पक्ष में है.आदतन बेइमान लोगों को भी अब तकनीक की ताकत के कारण काले कारोबार से निकलकर ईमानदारी से काम करना ही होगा.मानव स्वभाव अच्छाइयों से भरा रहता है लेकिन समय के साथ जो बुराइयां उत्पन्न होती हैं, लोग उनसे मुक्त होने का प्रयास करते हैं.नोटबंदी से हुई दिक्कतें उज्ज्वल भविष्य के लिए किया गया बलिदान हैं. गड़बड़ी करने वालों को हरगिज़ नहीं बख्शेंगे. सबका साथ-सबका विकास. इसके चरितार्थ करने के लिए नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देश के सवा सौ करोड़ लोगों के लिए सरकार कुछ नई योजनाएं ला रही हैं.शहरी गरीब के लिए दो नई हाउसिंग योजनाओं की घोषणा की. पीएम आवास योजना के तहत शहरों में बनने वाले घरों पर नौ लाख के कर्ज पर ब्याज में 4% और 12 लाख पर 3% की छूट. जिन किसानों ने रबी की बुवाई के लिए कर्ज लिया था, सरकार उनके 60 दिन का ब्याज वहन करेगी.सरकार ने यह भी तय किया है कि अगले तीन महीने में तीन करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदला जाएगा.बैंक गरीबों को ध्यान में रखकर काम करें. बैंक लोकहित में उचित निर्णय लें.वरिष्ठ नागरिक के लिए साढ़े सात लाख रुपये पर 8 % ब्याज मिलेगा.