इंडिया मोबाईल कांग्रेस में लांच हुआ5G
5G: जियो की नई 5G टेक्नोलॉजी का पीएम मोदी ने लिया डेमो
देश में 5G सेवाओं का इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर 2022 को देश में 5G सर्विस लॉन्च कर दीं. राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुए इंडिया मोबाईल कांग्रेस में पीएम मोदी ने आखिरकार देश में 5G नेटवर्क रोलआउट होने की जानकारी दी. पीएम मोदी ने इवेंट में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स से 5G नेटवर्क रोलआउट करने से जुड़ी जानकारी ली. पीएम ने इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस के छठवें एडिशन का उद्घाटन भी किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जिओ ग्लास के जरिए 5G टेक्नोलॉजी को एक्सपीरियंस किया. उन्होंने युवा जियो इंजीनियरों की एक टीम द्वारा एंड-टू-एंड 5G तकनीक के स्वदेशी विकास को भी समझा. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ दूरसंचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी उपस्थित थे. रिलायंस जियो और एयरटेल ने अक्टूबर से देश में 5G Roll out करने का ऐलान पहले ही कर दिया है. मोबाइल कम्युनिकेशन नेटवर्क में नेक्स्ट जेनरेशन 5G नेटवर्क के साथ, 4जी की तुलना में ज्यादा तेज स्पीड मिलेगी. माना जा रहा है कि 5G रोलआउट के साथ ही देश में क्लाउड गेमिंग, AR/VR टेक्नोलॉजी, IoT आदि में स्पीड आएगी.
सबसे पहले 13 शहरों में मिलेगी 5G की सुविधा
5G नेटवर्क को देश के 13 बड़े शहरों में सबसे पहले रोल आउट किया जाएगा. इस लिस्ट में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं. सरकार का लक्ष्य अगले 2 से 3 साल में देश के हर कसबे, गांव और तहसील तक 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है.