भारत की पहली रैपिड ट्रेन हुई रवाना
सीएम योगी समेत कई गणमान्य लोग थे उपस्थित
गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया. वह भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली पहली नमो भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. इसके बाद पीएम मोदी एक पब्लिक रैली को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा, वह बेंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे के दो हिस्सों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल के इस कॉरीडोर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को रखी थी. इस प्रोजेक्ट के दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.इनके साथ सीएम योगी, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौबे और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने नमो भारत की ट्रेन की सवारी
PNCDESK