लॉकडाउन 4.0 तय, 20 लाख करोड़ के पैकेज का एलान

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन 4.0 की घोषणा करते हुए कोरोना से बचते हुए आगे बढ़ने की बात कही है. पीएम ने लॉकडाउन 4.0 का ऐलान करते हुए कहा कि नये नियमों के बारे में 18मई के पहले घोषणा की जाएगी. चौथे लॉकडाउन के लिए नए नियम जारी होंगे. पीएम के संबोधन के बाद ये तय हो गया है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ेगी.


पीएम ने कहा कि कोरोना संकट ने भारत को अवसर में बदल दिया है. पीएम ने कोरोना संकट के जुझने और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्यमवर्ग, श्रमिकों, उद्योग कृषकों के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की.
पीएम ने कोरोना संकट का जिक्र करते हुए कहा कि श्रमिकों, मजदूरों ने बहुत कष्ट झेला है. आर्थिक पैकेज में इनके लिए व्यवस्था की गई है.




सुनिए क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

सौजन्य डीडी


पीएम ने महात्मा गांधी के कुटीर उद्योग के दर्शन पर आगे बढ़ते हुए कोरोना काल में लोकल सामान, लोकल सप्लाई चेन का जिक्र करते हुए लोकल का उपयोग करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि लोकल ही एक दिन ब्रांडेड बनता है. उन्होंने कहा कि कोरोना के दंश को हम भारतवासी संभावना में बदल कर विश्व शक्ति बनेंगे.

सिवान से हीरेश

By dnv md

Related Post