पटना में PM दौरे का शेड्यूल

By Amit Verma Oct 14, 2017
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दिनांक 14 अक्टूबर, 2017 को बिहार का दौरा करेंगे. पहले कार्यक्रम में सुबह 11 से 12.30 के बीच प्रधानमंत्री पटना विश्वविद्यालय के शताब्‍दी समारोह को संबोधित करेंगे.

इसके बाद वे मोकामा में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत 4 निकास प्रणाली परियोजनाओं की तथा 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं का कुल परिव्यय  3700 करोड़ रुपए से अधिक होगा. यहां प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.




निकास प्रणाली परियोजना में, बेउर में सीवरेज ट्रीटमेंट,  बेउर में सीवर नेटवर्क के साथ सीवरेज प्रणाली, करमलीचक में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सैदपुर में एसटीपी और निकास नेटवर्क शामिल हैं. ये सभी परियोजनाएं मिलकर 120 एमएलडी की नई क्षमता का निर्माण करेंगी और बेउर के लिए विद्यमान 20 एमएलडी का उन्नयन होगा.

वह चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं निम्नलिखित हैं, जिन की आधारशिला रखी जाएगी:

  • एनएच 31 के औंटा-सिमरिया खंड को चार लेन बनाना तथा 6 लेन का गंगा सेतु का निर्माण।
  • NH 31 के बख्तियारपुर- मोकामा खंड को चार लेन बनाना।
  • एनएच 107 के महेश खुंट-सहरसा-पूर्णिया खंड को दो लेन का निर्माण करना।
  • NH 82 के बिहारशरीफ- बरबीघा- मोकामा खंड का दो लेन निर्माण करना.

Related Post