बाढ़ की तबाही से जूझ रहे बिहार के लिए पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. शनिवार को पूर्णिया प्रमंडल में बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम ने बिहार को तुरंत 500 करोड़ की मदद का एलान किया. इसके साथ ही प्रधान मंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए की सहायता मिलेगी.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीमांचल के बाढ़ प्रभावित जिलों का हाल जानने और बाढ़ पीड़ितों की जानकारी लेने दिल्ली से पूर्णिया के चूनागढ़ एयरबेस पहुंचे. पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार सुशील मोदी ने पीएम की अगुवाई की.
पीएम मोदी ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ प्रभावित इलाकों की तबाही देखी.
हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री के साथ चूनापुर एयरबेस के कांफ्रेंस हॉल में बैठक की. इसमें बाढ़ पीड़ितों की मदद और बाढ़ से हुई तबाही की गहन समीक्षा की गई. करीब पैंतालिस मिनट तक चली बैठक में केंद्र व राज्य सरकार के आला अधिकारी भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री ने नुकसान के आंकलन के लिए तुरंत ही एक केंद्रीय टीम भेजने का भी आश्वासन दिया है. बाढ़ से प्रभावित सड़कों की मरम्मत के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को उपयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही केन्द्र सरकार बाढ़ से प्रभावित बिजली व्यवस्था की शीघ्र बहाली के लिए भी राज्य सरकार की हर संभव मदद करेगी.