महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखायें अपने बेहतरीन खेल   




अटल बिहारी बाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप

सीवान की वैदेही यादव और आकृति यादव ने दिखाया अपने खेल का जौहर मैच जीता

पटना ब्लू अगले राउंड में ,बिहार रेड,बिहार साउथ और बिहार नार्थ की टीम विजयी

याशिता सिंह नावाद रहते हुए 5 छक्के और तीन चौके की मदद से 54 रन बनाये

12 चौके की मदद से वैदेही यादव ने 71 रन बनाये

रेड टीम के गेंदबाज याशिता सिंह ने हैट्रिक लेते हुए 28 रन देकर 6 विकेट लिये

क्रीडा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ,विकास सिंह ,मनीषा ,रिमझिम ,डॉ श्वेता और कंचन के हाथों सम्मान प्राप्त करती मुनमुन

भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मोइनुलहक स्टेडियम में पहले मैच में बिहार साऊथ की टीम ने बिहार ईस्ट की टीम को 5 विकेट से हराया। बिहार ईस्ट की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 143 रन बनाया। प्रीति प्रिया 69 रन(9 चौके), नंदनी पंडित 24 रन (तीन चौके ) और सलोनी 11 रन बनाया। साऊथ टीम के गेंदबाज संध्या वर्मा,श्रेया, प्रतिभा और सोनी ने 1 – 1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेवाजी करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। सना अली सात चौके की मदद से 49 रन, सात चौके की मदद संध्या वर्मा 42 रन और रचना ने 23 (चार चौके) रन बनाया। बिहार ईस्ट टीम के गेंदबाज काजल कुमारी ने 10/2 विकेट लिया। वुमन ऑफ द मैच संध्या वर्मा को दिया गया।

दूसरे मैच में बिहार नार्थ की टीम ने बिहार वेस्ट की टीम को 56 रनों से हराया। बिहार नार्थ की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 136 रन बनाया। 12 चौके की मदद से वैदेही यादव ने 71 रन और शिखा भारती ने 14 (2 चौका) रन बनाया। वेस्ट टीम के गेंदबाज सूर्या भारद्वाज, शिल्पी और ग्रेसी ने 1 –  1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए वेस्ट की टीम 19 .2 ओवर में 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। निक्की 35 रन (4 चौके) शिल्पी 10 रन बनाया। नार्थ टीम के गेंदबाज सोनल 7/3, वैदेही 08/2 , आकृति और सागरिका ने 1 – 1 विकेट लिया। वुमन ऑफ द मैच वैदेही यादव को दिया गया।

सी ए वी मैदान पर पहले मैच में बिहार रेड की टीम के ने बिहार ग्रीन की टीम को 8 विकेट से हराया। बिहार रेड की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण किया। ग्रीन की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 15. 5 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। सोनी 21 रन(3चौका), विशालाक्षी 12 रन और स्वर्णिमा  10 रन बनाया। रेड टीम के गेंदबाज याशिता सिंह ने हैट्रिक लेते हुए 28/6 विकेट, प्राची 17/3 और आँचल ने 1 विकेट लिया। जबाब में रेड की टीम 14. 1 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत के लिए 97 रन बना लिया। याशिता सिंह नावाद 5 छक्के और तीन चौके की मदद से 54 रन, महालष्मी सिंह 8 रन और शोभना ने 6 रन बनाया। ग्रीन टीम के गेंदबाज सोनी कुमारी सिंह ने 12 रन देकर 2 विकेट लिया। वुमन ऑफ द मैच याशिता सिंह को दिया गया। दूसरे मैच में बिहार ब्लू की टीम ने बिहार ऑरेंज की टीम को 41 रनों से हराया।

ब्लू की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाया। शिखा ने चार चौके और चार छक्के की मदद से 54 रन, आर्या सेठ ने पांच चौका और एक छक्का 47 रन वहीँ  ममता पटेल ने पांच चौके की मदद से 20 रन बनाये। ऑरेंज टीम के गेंदबाज प्रियंका सात रन देकर 3 विकेट लिए वहीँ पूजा 1 विकेट चटकाए । जबाब में बल्लेवाजी करते हुए ऑरेंज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन हीं बना सकी। बिहार ऑरेंज की और से रूपा ने तीन चौके की मद्दद से नाबाद 37 ,बेबी रोजी नाबाद 20 तीन चौके और अनु ने तीन चौके की मदद से 17 रन बनाये. बेबी रोजी रूपा एवं चांदनी ने एक एक विकेट लिए। वुमन ऑफ द मैच शिखा सिंह को दिया गया।

गुरुवार का मैच

1.बिहार ऑरेंज बनाम बिहार रेड प्रात: 8:30 बजे –मोइनुल हक़ स्टेडियम

2.बिहार ब्लू बनाम बिहार ग्रीन -11: 30 बजे –मोइनुल हक़ स्टेडियम

3.बिहार ईस्ट बनाम बिहार वेस्ट प्रात: 8:30 बजे सीएबी ग्राउंड

4.बिहार नार्थ बनाम बिहार साउथ 11: 30 बजे, सीएबी ग्राउंड

By pnc

Related Post