‘खेलो बिहार, पुलिस के साथ’ होगा आयोजन

By pnc Feb 16, 2022

कबड्डी-फुटबाल का भी आयोजन




बिहार पुलिस के साथ खेलेंगे आम लोग

नशामुक्ति पर रैली भी निकाली जाएगी

पुलिसकर्मियों को सीएम नीतीश करेंगे सम्मानित

बिहार पुलिस 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह का आयोजन करेगी। इस दौरान जिला स्तर पर आउटडोर कार्यक्रम के तहत ‘खेलो बिहार, पुलिस के साथ’ कार्यक्रम होंगे। इसमें पुलिस व आमलोगों के बीच कई तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। पुलिस सप्ताह की तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एसके सिंघल की अध्यक्षता में बैठक हुई। पुलिस सप्ताह का उद्घाटन 21 फरवरी को मुख्य सचिव करेंगे। इसके अगले दिन 22 फरवरी से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस आयोजन को लेकर पुलिस विभाग में तैयारी तेज हो गई है। इनडोर गतिविधियों के तहत महिला व आंतरिक सुरक्षा पर कार्यशाला होगी। इसके अलावा उग्रवाद से निपटने में पुलिस की भूमिका, अपराध नियंत्रण और थाना प्रबंधन पर विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। अलग-अलग सत्रों में इसका आयोजन होगा।

पुलिस सप्ताह के समापन समारोह पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम में परेड होगा। कार्यक्रम में बेहतर कार्य करनेवाले पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा। इसके लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।पुलिस सप्ताह के दौरान जिला स्तर पर पुलिस की ओर से कबड्डी, फुटबॉल और दूसरे खेलों का आयोजन किया जाएगा। बिहार पुलिस का घुड़सवार और श्वान दस्ता भी आम लोगों के लिए शो करेगा। डिजिटल प्लेटफार्म पर बैंकिंग सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। महिला सुरक्षा पर वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता होगी। नशामुक्ति पर रैली भी निकाली जाएगी।

PNCDESK

By pnc

Related Post